राजनांदगांव

रेत माफिया और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग
21-Jun-2021 7:35 PM
रेत माफिया और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग

   पूर्व पार्षद ने सरकार की छवि खराब करने का लगाया आरोप     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जिले में रेत माफिया और दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की।  उन्होंने सरकार की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया।
श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नवनियुक्त प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मांग करते कहा कि जिले में लीज एरिया से अधिक क्षेत्र में रेत निकालने वाले एवं अवैध खनिज उत्खनन माफियाओं/रायल्टी चोरी करने एवं रेत को शासन के बिना अनुमति डंप करने और अधिक दाम पर रेत बेचने के मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि आर्थिक वित्तीय हानि पहुंचाने वाले अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे अधिकारियों और रेत के मामलों में संलिप्त लोगों पर ठोस कार्रवाई की जाए।

श्री ओस्तवाल ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं अपर कलेक्टर से मांग करते कहा कि अवैध रेत खुदाई मामले में संपूर्ण अवैध रेत और पकड़ी गई गाडिय़ों को शासन अपने कब्जे में लेकर दोषियों के विरूद्ध जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक गाडिय़ों का पंचनामा कर शासन गाडिय़ों को अपने कब्जे में लें और दोषियों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत ठोस कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करवाई जाए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news