राजनांदगांव

राजनांदगांव टीकाकरण महाभियान से जुडऩे मेयर ने की अपील
22-Jun-2021 7:16 PM
राजनांदगांव टीकाकरण महाभियान  से जुडऩे मेयर ने की अपील

राजनांदगांव, 22 जून। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण करने पुन: राजनांदगांव टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगो से टीकाकरण के इस महाभियान में जुड़ कोरोना टीका लगवाकर नगर को कोरोना मुक्त करने अपील की। 
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण इस बार भयानक रूप ले लिया था। जिससे बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों की मौतें भी हुई है। जिससे अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है। 

विशेषज्ञों के अनुसार आगामी महीनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की गयी है, लेकिन इस संक्रमण से हमें घबराना नहीं है, बल्कि सावधानी बरतकर इससे लडऩा है। कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा माध्यम टीकाकरण है। 
पूर्व में 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया गया और अब 18 वर्ष से उपर के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को कोरोना मुक्त टीकाकरण की घोषणा की है और युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। हम सबको इस टीकारण के इस महाभियन से जुडक़र जन-जन को जगाना है, सबको टीका लगाना है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि गौरवपथ रोड स्थित पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी हाई स्कूल, सामुदायिक भवन नंदई, उप स्वास्थ्य केन्द्र लखोली स्कूल मैदान, पुत्रीशाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र हाई स्कूल शंकरपुर, बाबा फतेह सिंह हाल अनुपम नगर, त्रिवेणी परिसर के पास वाईडनर स्कूल के पीछे बढ़ते कदम, उप स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, सर्वेश्वर दास स्कूल परिसर उर्दू स्कूल, एमएमयू-2 में पुन: टीकाकरण प्रांरभ किया जा रहा है। उन्होंने पहला डोज लगाने के बाद लगने वाले दूसरे डोज लगाने एवं 18 वर्ष से उपर के नागरिकों से टीका लगवाने की अपील करते कहा कि टीककारण अभियान में स्वस्फूर्त होकर जुड़े और टीका लगवाकर नगर को कोरोनामुक्त कर स्वयं के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित रखे।

उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से मृत्यु से बचा जा सकता है। टीका लगवाने के पश्चात भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना है, मास्क लगाना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है, भीड़भाड़ से दूर रहा है। हाथों को बार-बार धोना है, तभी हम कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news