बलरामपुर

चिन्तामणी महाराज ने बीईओ और प्राचार्य को लगाई फटकार
22-Jun-2021 8:10 PM
चिन्तामणी महाराज ने बीईओ और प्राचार्य को लगाई फटकार

   बीईओ के मोबाइल पर डीईओ को वीडियो कॉलिंग से दिखवाया नजारा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 22 जून।
आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमी में सोमवार को औचक निरीक्षण में पहुचे संसदीय सचिव व विधायक चिन्तामणी महाराज ने बीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाई।
निरीक्षण करने पहुँचे चिंतामणि महराज ने विद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, प्राचार्य रूम, स्टाफ रूम का साज-सज्जा एवं रेक सहित अन्य चल रहे काम को देखा।  कार्य स्थल पर किसी प्रकार का साईन बोर्ड नहीं लगा है। किस एजेंसी से कार्य कराया जा रहा है। इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गईं हैं। कार्य की लागत क्या है, इसकी जानकारी भी गोपनीय रखी गई हैं।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा उक्त कार्य को राँची झारखंड के रिजवान से कराया जा रहा है। 
निर्माण किए गए भवन के सभी दीवाल क्रेक हो गये है। छत के स्लैब में पानी एकत्र हो रहा हैं। इन कामों को पहले न कराकर रूम डेकोरेशन को देख चिन्तामणी महाराज ने जब बीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाई तो उन्होंने कहा कि डीईओ के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने त्वरित डीईओ से बात कराने कहा व वीडियो कॉलिंग में बलरामपुर डीईओ को भी दिखवाया कि किस तरह का कार्य हो रहा है। 
बीईओ के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग से ही विधायक ने डीईओ को पूरे घटिया कार्यो को दिखाते हुए तत्काल रूम सेटिंग एवं फर्नीचर के कार्य को तब तक बंद करने को कहा-जब तक भवन का मरम्मत नहीं हो जाता। 
विधायक ने प्राचार्य को कहा कि यहाँ जो भी कार्य हो गुणवत्तापूर्ण हो। हमारा यह उत्कृष्ट विद्यालय भी नाम के अनुरुप उत्कृष्ट हो , सुन्दर हो, इसका ध्यान हम आप सबको रखना होगा, भविष्य में कभी भी मुझे कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए इसका ध्यान रहे। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरएस लाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमन्त सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, खेल कूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालेस्वर राम, विधायक प्रतिनिधि सोसल मीडिया प्रभारी राशिद आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news