राजनांदगांव

जुलाई के पहले पखवाड़े में होगा मेडिकल कॉलेज पेंड्री में शिफ्ट
23-Jun-2021 12:47 PM
जुलाई के पहले पखवाड़े में होगा मेडिकल कॉलेज पेंड्री में शिफ्ट

बसंतपुर में संचालित होगा जिला अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
बसंतपुर जिला अस्पताल में अस्थाई रूप से संचालित मेडिकल कॉलेज जुलाई के पहले पखवाड़े में पेंड्री में शिफ्ट हो जाएगा। पेंड्री में बने मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन में 16 जुलाई से  प्रारंभ करने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया है। 
बताया जा रहा है कि कोविड-19 के तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भी प्रशासन ने जुलाई में पेंड्री शिफ्ट करने का फैसला किया है। लंबे समय से पेंड्री के नए भवन में मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए तैयारी हो रही थी। कई बार इस फैसले को टाला भी गया।

बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के पूरे तंत्र को भवन में ही शिफ्ट करने का निर्णय कर  विभाग को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से लडऩे युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए। पेंड्री में हॉस्पिटल शिफ्ट करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल को 16 जुलाई से सर्वसुविधाओं के साथ प्रारंभ किया जाए। हॉस्पिटल में जीवनरक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। भवन में जिन सुविधाओं की कमी है, उन्हें शिफ्ट होने के पहले पूरा करें। 

पुराने अस्पताल में बनेगा कोविड केयर सेंटर
शासकीय मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने शिफ्टिंग में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर सिन्हा ने समस्याओं को दूर करने के लिए विभागों से समन्वय कर समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेंड्री में स्थानांतरित होने के बाद भी बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सलय में स्वास्थ्य सुविधाएं जारी रहेगी। पुराने अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते 100 बिस्तर कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते कहा कि इसके लिए लगातार कार्य करें। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से घने जनसंख्या वाले स्थानों में जाकर लोगों का टीकाकरण कराएं। इसके लिए टीम बनाकर लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर एसपी डी. श्रवण, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news