राजनांदगांव

आयुक्त को चोर कहने पर भाजपा पार्षदों से संगठन नाराज
23-Jun-2021 1:31 PM
आयुक्त को चोर कहने पर भाजपा पार्षदों से संगठन नाराज

जिलाध्यक्ष यादव ने नीतिगत मुद्दों से नहीं भटकने दी नसीहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे को लेकर नगर निगम में भाजपा पार्षदों द्वारा प्रदर्शन के दौरान आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को ‘चोर’ कहते नारेबाजी किए जाने से पार्टी भी नाराज है। संगठन ने पार्षदों और भाजयुमो के रैवये को आपत्तिजनक मानते हुए नीतिगत मुद्दों पर ही लड़ाई लडऩे की सीख दी है। विपक्षी भाजपा पार्षदों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को न सिर्फ भ्रष्ट वरन खुलेआम चोर की भी संज्ञा दे दी।

बताया जा रहा है कि आयुक्त के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने पर सत्तारूढ़ दल की मेयर हेमा देशमुख ने तीखी भत्र्सना की। वहीं अब भाजपा संगठन भी प्रदर्शनकारियों से नाराज है। गुजरे सोमवार को भाजपा ने पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों और किस्त जारी करने को लेकर जंगी प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षदों के साथ भाजयुमों कार्यकर्ता आवेश में थे। इस दौरान आयुक्त को भ्रष्ट और चोर होने का नारा भी लगाया गया। बताया जाता है कि संगठन प्रदर्शन के दौरान किए गए व्यवहार से क्षुब्ध हो गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पार्षदों और दूसरे नेताओं को नसीहत देते कहा कि राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान नीतिगत मुद्दों से भटकना ठीक नहीं है। ऐसे में पार्टी की साख पर प्रतिकूल असर पड़ता है। बताया जाता है कि नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य पार्षदों से नाराजगी जाहिर करते जिलाध्यक्ष ने ऐसे व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं होने की समझाईश दी है। 

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का व्यवहार पूरी तरह से अनुचित था। गलती को स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है। लड़ाई व्यक्तिगत न होकर नीतिगत होना चाहिए। इस बीच भाजपा पार्षद दल के प्रदर्शन को लेकर शहर में न सिर्फ राजनीतिक दल, बल्कि आम लोगों ने भी सवाल उठाया। बताया जाता है कि आयुक्त ने अपने ऊपर लगे आरोपों से परे पार्षदों के बीच जाकर मांग को पूरी करने का भरोसा भी दिया। उत्तेजित भाजपा कार्यकर्ताओं के तेवर ढ़ीले नहीं हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news