राजनांदगांव

कल से रूक-रूककर नांदगांव में बारिश
23-Jun-2021 2:40 PM
कल से रूक-रूककर नांदगांव में बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
राजनांदगांव जिले में मानसून सक्रिय हो गया है। मंगलवार शाम से बुधवार दिनभर बादल रूक-रूककर बरसे। आसमान में काले बादलों के छाने से मौसम बदल गया है। उमस और गर्मी से परेशान लोगों को खुशनुमा मौसम से राहत मिली है।  पिछले तीन दिनों से बारिश थमने से गर्मी से लोग बेहाल हो गए थे। पसीने और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया था। मंगलवार शाम ढ़लते ही बादल जमकर बरसे। इसी तरह दूसरे दिन भी बुधवार को बादलों की मेहरबानी रही। जिले में अब तक 100 मिमी बारिश हो गई है।

आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 12 बजे तक झमाझम चलती रही। लोग बारिश से बचने फ्लाई ओवर और दुकानों के बरामदे में आसरा लेते नजर आए। वहीं दोपहर को बारिश बंद होने के बाद भी आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पारा गिरने से जहां लोगों को  गर्मी और उमस से राहत मिली। इधर खरीफ सीजन की बोनी की शुरूआत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बारिश का मजबूत सिस्टम प्रदेश में बना हुआ है। इससे आने वाले 24 घंटे में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं तापमान में भी कुछ गिरावट संभावित है। बताया जा रहा है कि अब तक जिले में 100 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। भीषण गर्मी के बाद किसानों को बोनी के लिए मजबूत बारिश की जरूरत थी, जिसे अब तक हुई बारिश ने पूरा कर दिया है। वहीं बारिश होने से किसानों द्वारा बोनी का कार्य शुरू किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news