बीजापुर

पेड़ काटने के नियम का सरलीकरण कार्यशाला में दी जानकारी
24-Jun-2021 8:34 PM
पेड़ काटने के नियम का सरलीकरण कार्यशाला में दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 जून। यहां वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने पेड़ काटने के नियम के हुए सरलीकरण की जानकारी देते हुए वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। 

 बुधवार को तेंदुहाल में वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना  के तहत वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, किसान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वन अमला एवं ग्रामीण शामिल हुए। डीएफओ अशोक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन धन समिति यदि गांव की राजस्व या चराई जमीन पर पेड़ लगाती है तो उन्हें एक बार प्रत्येक एकड़ दस हजार रुपये दी जाएगी।

वहीं अगर कृषक अपने खेतों में पेड़ लगाता है तो उसे दूसरे साल से तीन साल तक दस दस हजार रुपये विभाग की तरफ से दी जाएगी। श्री पटेल ने बताया कि पेड़ काटने के नियम का सरलीकरण किया गया हैं।

 अब पूर्व की तरह दिक्कत पेश नहीं आएगी। वहीं आरओ दीनानाथ गोसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 5 जून से हो गई हैं। बीजापुर के एक कृषक ने अपने पांच एकड़ खेत मे से एक एकड़ पर आम का वृक्ष रोपा हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त किसान को आगामी साल से राशि दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, एसडीओ पीएनआर नायडू, प्रकाश नेताम, एस चिलमैया सहित सभी वन परिक्षेत्र अधिकारी व वनकर्मी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news