बीजापुर

कंटेनमेंट जोन का दिखा असर, पाजिटिविटी रेट में आई कमी
24-Jun-2021 8:40 PM
 कंटेनमेंट जोन का दिखा असर, पाजिटिविटी रेट में आई कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 जून । पिछले दिनों उसूर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सम्पूर्ण उसूर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। इस दौरान अनावश्यक भीड़भाड़ ,सभा ,समारोह एवं अनावश्यक आवागवन प्रतिबंधित है। कंटेंनमेंट जोन 1 जुलाई तक प्रभावी है। लोगों द्वारा कंटेनमेंट जोन का सजगतापूर्वक पालन किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप सक्रिय मरीजों, धनात्मक प्रकरण एवं सकारात्मकता दर  में कमी आयी है। ज्ञातव्य है कि कोरोना काल के दौरान अनावश्यक आवागमन भीड़भाड़, सभा, समारोह इत्यादि होने के कारण उसूर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धनात्मक मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई थी। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। इसी तरह कोविड नियमों का पालन करने एवं प्रशासन  का सहयोग आवश्यक है। वर्तमान स्थिति में ऊसूर क्षेत्र में मात्र 93 केस सक्रिय है एवं पाजिटिविटी रेट में भी कमी आयी है। जबकि पूर्व मे कुछ ही दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या अचानक बढक़र 500 तक पहुंच गई थी। आनेवाले दिनों में संक्रमण की स्थिति के अनुसार कंटेंनमेंट जोन पर निर्णय लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news