बलरामपुर

एसडीएम ने गुजर रहे राहगीरों-कारोबारियों सहित 200 से अधिक लोगों को टीका लगवाया
25-Jun-2021 10:16 AM
एसडीएम ने गुजर रहे राहगीरों-कारोबारियों सहित 200 से अधिक लोगों को टीका लगवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 24 जून। कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान कुसमी एसडीएम आरएस लाल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा चलाया जा रहा है। गुरुवार को चौक - चौराहे में उपस्थित होकर एसडीएम ने खुद मौजूद रहकर बारी-बारी से गुजर रहे राहगीरों, व्यापारियों सहित 200 से अधिक लोगों को टीका लगावाया।

गौरतलब है कि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को प्रेरित करने में जुटे हुए हैं जिसका नतीजा भी साफ देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिनों से टीकाकरण की संख्या में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है। एसडीएम स्वयं गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।

इस अभियान के मद्देनजर गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आरएसलाल और डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार सबाब खान व जनपद पंचायत सीईओ कुसमी रणवीर साय ने कुसमी नगर के शिव चौक में लोगों के बीच पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया। जिसके बाद टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ टिका स्थल पर जुट गई। लोगों ने कतारबद्ध होकर बारी-बारी से हर जरूरी काम को छोडक़र बिना किसी कामों की परवाह किये टिका लगवाया। इस दौरान एसडीएम लगातार सडक़ों से गुजरने वाले लोगों से टीका लेने की अपील की। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह के फेर में नहीं रहिए। टीका लगवाने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह मानव जीवन का सुरक्षा कवच है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका लेने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं। एसडीएम ने बताया कि 21 जून से लगातार लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका का लाभ दिलाया जा रहा हैं। कोई न छुटे इस विचारधारा के साथ सभी को टीका लगाने का प्रयास जारी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news