गरियाबंद

अवैध खाद बीज बिक्री, 2 दुकानें सील
25-Jun-2021 6:57 PM
 अवैध खाद बीज बिक्री, 2 दुकानें सील

    स्टॉक और पंजी संधारण में त्रुटि, 3 दिन बिक्री पर रोक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 जून। कृषि विभाग द्वारा लगतार निरीक्षण कर अवैध खाद-बीज विक्रेताओं पर दूसरे दिन भी शिकंजा कसते हुए  राजिम के बाद देवभोग, मैनपुर क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। कोयबा में 2 दुकानों को अवैध बिक्री के लिए सील एवं  देवभोग के रितेश खाद भंडार पर 3 दिन के लिए विक्रय पर रोक लगाया गया।

गुरुवार को सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि अधिकारी देवभोग श्री नाग, भावेश शांडिल्य, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मियों द्वारा मैनपुर व देवभोग में अवैध खाद, बीज, दवाई की बिक्री को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।

राजिम के बाद मैनपुर क्षेत्र के कोयबा में 2 दुकानों को अवैध बिक्री के लिए सील किया गया। राजिम में 3 समिति को गड़बड़ी के लिए नोटिस जारी किया गया और  देवभोग के बड़े व्यापारी रितेश खाद भंडार पर 3 दिन के लिए विक्रय पर रोक लगाया है

नरसिंह ध्रुव सहायक संचालक कृषि विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। देवभोग के रितेश खाद भंडार में स्टॉक और पंजी संधारण में त्रुटि पाया गया है, इसलिए 3 दिन का विक्रय अनुमति पर रोक लगा दिया गया है, तीन दिन बाद फिर निरीक्षण किया जाएगा, गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news