बालोद

डॉ. मुखर्जी पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
25-Jun-2021 7:03 PM
डॉ. मुखर्जी पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

बालोद, 25 जून। बालोद शहर अंतर्गत कबीर मंदिर परिसर में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गई। मां भारती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना के साथ संगोष्ठी की शुरुआत हुई। 

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि महापुरुष के जीवन बात करना, उनके जयकारे लगाने के साथ उनकी जीवनी को आत्मसात करना भी महत्वपूर्ण है। जितनी संकल्प शक्ति भाजपा के अग्रपुरुषों में है उसे अपनाएं ताकि आने वाली पीढ़ी हमें भी उनके समान याद करें। 

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की बलिदान देने की परंपरा आज भाजपाइयों के खून में है। देश के लिए परिजन, समाज, संबंधों का त्याग कर राष्ट्रहित ही उनके लिए सर्वोपरि है। 

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा 1951 में बोया छोटा सा बीज आज 11 करोड़  संख्या के साथ एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। 
पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की संस्कृति मिट्टी से  जुड़ी वैकल्पिक विचारधारा लिए जनसंघ की स्थापना की। एक अद्भुत व्यक्तित्व जिन्होंने 33 साल की उम्र में कुलपति के पद को कलकत्ता जैसे शहर में सुशोभित किये। नेहरू मंत्रिमंडल में डॉ.श्यामाप्रसाद मंत्री बने। देश में औद्योगीकरण विचारधारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है। 

संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री किशोरी साहू ने किया जिसके पश्चात पंच निष्ठा के रूप में पौधारोपण भी किया गया आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रेम प्रकाश पांडे, जिला अध्यक्ष कॄष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, यज्ञदत्त शर्मा, महामंत्री द्वय प्रमोद जैन, किशोरी साहू, जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज, नरेश साहू, ठाकुर राम चन्द्राकर, जिला मंत्री जयेश ठाकुर, नरेश साहू, शरद ठाकुर तथा शीतल नायक अश्वनी यादव नंदकिशोर शर्मा, शिव धरम गुड़े, देव लाल ठाकुर होरी लाल रावटे, पुष्पेंद्र चंद्राकर, लोकेश श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू, टीनेश्वर बघेल, विक्रम धु्रव, आदित्य पीपरे, जितेंद्र साहू, दीपा साहू, लीला लाले शर्मा, सोमेश सोरी, पोषण देवांगन, हरीश कटझरे, अब्दुल इब्राहिम कमल, कीर्तिका साहू, खिलेश्वरी साहू, दुर्गानंद साहू, विश्वास गुप्ता, बीरेंद्र साहू, गुप्ता, खेमलाल देवगांन, दुर्गानंद साहू, एकांत पवार, हितेश्वरी कौशिक, अजेंद्र साहू, सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news