कोरबा

टेंडर को लेकर पालिका अध्यक्ष पति व नेता प्रतिपक्ष में चले लात-घूंसे
26-Jun-2021 2:17 PM
टेंडर को लेकर पालिका अध्यक्ष पति व नेता प्रतिपक्ष में चले लात-घूंसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 जून।
दीपका नगर पालिका में 15 करोड़ के टेंडर को लेकर शुक्रवार को  कांग्रेस की पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह और भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे तो समर्थक भी आपस में भिड़ गए। इसके बाद कुर्सियां, लात-घूंसे सब चले। किसी तरह मामला शांत हुआ तो दोनों पक्ष थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

नगर पालिका के अलग-अलग कार्यों के लिए करीब 15 करोड़ रुपए के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को फॉर्म लेने की अंतिम तारीख थी। आरोप है कि पालिका अध्यक्ष  संतोषी दीवान के पति जगदीश सिंह समर्थकों के साथ गेट पर खड़े हो गए और ठेकेदारों को अंदर जाने से रोकने लगे। इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष और भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप यादव को लगी तो वे वहां पहुंच गए। 

उन्होंने ठेकेदारों को रोके जाने का विरोध किया। इसी बीच जगदीश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव को तमाचा जड़ दिया। इसके चलते उनके कान से खून बहने लगा। इसके बाद दोनों ओर के समर्थक गाली-गलौज करते हुए भिड़ गए। इसके बाद दोनों ओर से लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। 

दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के कपड़े खींचकर मारपीट करना शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। फिर किसी तरह अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष दीपका थाना पहुच कर शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news