कवर्धा

कलेक्टर की मौजूदगी में आदिवासी बैगा समुदाय के लोगों ने लगवाए टीके
26-Jun-2021 6:55 PM
 कलेक्टर की मौजूदगी में आदिवासी बैगा समुदाय के लोगों ने लगवाए टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 26 जून। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले के सुदूर वनांचल गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बैगा जनजाति के बीच पहुंचकर वहां के लोगों से स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने बैगा समुदाय के लोगों में कोविड टीकाकरण के प्रति फैले भ्रम को जाना और उन्हें सही जानकारी देकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित भी किया। इस दौरान कलेक्टर की उपस्थिति में ही टीकाकरण कार्य शुरू हुआ और बैगा समुदाय के लोगों को टीके लगाए गए।

इस दौरान हाल ही में बीमारी से गुजरे बैगा परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं विशेष योजनाओं का त्वरित लाभ उन्हें देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने गांव में टीकाकरण को लेकर हो रहे विरोध को समाप्त करवाया और लोगों को टीके के महत्व को समझाते हुए उन्हें टीके जरूर लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पंडरिया सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मण्डल, बीएमओ डॉ राज, एसडीएम प्रकाश टंडन, जनपद सीईओ समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बैगाओं ने लगवाये टीके- ग्राम कंदावानी, कुकदूर आदि वनांचल क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए कट्टर विरोध हो रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा स्वयं फील्ड पर बैगाओं के बीच पहुँच गए। उन्होंने बैगाओं की बातों को धैर्य पूर्वक सुना और सहजता से उन्हें टीकाकरण के फायदों के बारे में समझाया। इसके बाद तीन बैगाओं ने उनके सामने ही टीका लगवाया। साथ ही उन लोगों का उदाहरण देकर अन्य लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर टीका लगाने का कार्य जारी है।

अस्पताल का किया निरीक्षण- सुदूर ग्राम कुकदूर में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के नवनिर्मित अस्पताल का भी निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया तथा शेष बचे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही साथ अस्पताल निर्माण के ठेकेदार एवं जिम्मेदारों को जल्द अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कोविड महामारी समेत अन्य बीमारियों और मौसमी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

स्वाथ्य विभाग के मैदानी अमलों के सहयोग के लिए पियर एजुकेटर की तर्ज पर गांव-गांव में एक्टिव लोगों की टीम तैयार करने को कहा। यह टीम ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news