बलरामपुर

पशु चिकित्सक ने कुसमी में कई को लगाया कोरोना टीका!
26-Jun-2021 8:06 PM
पशु चिकित्सक ने कुसमी में कई को लगाया कोरोना टीका!

   स्वास्थ्य विभाग ने कहा आपत्तिजनक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 26 जून। कोरोना संक्रमण से बचने टीका का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौक-चौराहे पर एसडीएम कुसमी की अगुवाई में लोगों को वैक्सीन लगवाया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल को सभी सराहनीय कदम बता रहे हैं, वहीं पशु चिकित्सक कुसमी द्वारा टीका लगाने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि डॉ. अभिषेक को कुसमी एसडीएम आरएस लाल के आदेश पर टीकाकरण के लिए तहसीलदार कुसमी सबाब खान के साथ संयुक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है।

नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोविड टीका लगाने प्रशिक्षण देकर मैदान स्थल में उतारा गया है तो वहीं कुसमी के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अभिषेक पाण्डेय द्वारा बिना किसी अधिकारिक आदेश के तथा बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए ही टीका लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

इस मामले में संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा डॉ. सिसोदिया को ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा जानकारी देने पर उन्होंने आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इसकी जानकारी बीएमओ को दे दीजिए। पशु विभाग के डॉक्टर कैसे टीका लगा सकते हैं?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि हमारे कर्मचारियों को ही टीका लगाना हैं, मैं मना कर देता हूं।

वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज टोप्पो ने कहा, मैंने किसी प्रकार का परमिशन नहीं दिया है। हमारे स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों द्वारा ही कोविड -19 का टीका लगाया जाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news