गरियाबंद

भाजपा ने आपातकाल पर कालादिवस मनाया, संगोष्ठी भी
27-Jun-2021 5:46 PM
 भाजपा ने आपातकाल पर कालादिवस मनाया, संगोष्ठी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 जून। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आंतरिक कलह को आधार बनाकर लगाये गए आपातकाल (इमरजेंसी) के 46 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर नगर के नेहरु घाट पर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, संगठनमंत्री रामप्रताप सिंह, देवजी भाई पटेल सहित अन्य वक्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही, भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते देश में उनके विरुद्ध लगातार आक्रोश बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनाक्रोश को दमनपूर्वक दबाने का निश्चय किया। इसके तहत 24 और 25 जून की मध्यरात्रि उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को फोन कर देश में आतंरिक कलह को आधार बनाकर देश में धारा 352 के तहत आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी। जो 25 जून 1975 से लागू हो गया। जबकि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर आपातकाल लगाने से पूर्व लोकसभा और राज्यसभा को विश्वास में लेना पड़ता है और वह भी देश में केवल गृहयुद्ध और बाहरी आक्रमण के चलते ही आपातकाल लगाया जा सकता था। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में लागू रहे आपातकाल के दौरान देशवासियों का जीवन नर्क से भी ज्यादा दुष्कर हो गया था।

आपातकाल लगते ही विपक्ष में नेताओं को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रवादियों ने राष्ट्रवासियों के हित में आपातकाल का विरोध किया तो उन्हें जेल भेज दिया गया, जिन्हें आज मीसाबंदी के नाम से जाना जाता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि 2014 में वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने वालों की केंद्र में सरकार आई। बहुत संघर्ष और यातना के बाद आज हम इस स्थान पर पहुंचे हैं और आज देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में नेतृत्व में देशहित में कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। भारत के अभिन्न अंग रहे जम्मू-कश्मीर में लागू लगभग 60 साल पुराने धारा 370 और 35ए को समाप्त किया गया। सर्वोच्य न्यायालय के फैसले के बाद हिन्दुओं की आस्था के अनुरूप अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बन रहा है।

भारत को आज एक बार फिर से विश्वगुरु का दर्जा वापिस मिल गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा आपातकाल के समय विरोध करने के कारण जेल भेज दिए गए। नगर के दो मीसाबंदी बलदेव सिंग हुंदल और चंदूलाल जैन का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी प्रह्लाद रजक, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, अनिल अग्रवाल, श्याम नारग, नंदनी साहू, उमेश यादव, अनिल अग्रवाल,  कुंदन बघेल, सूरज साहू, संचित तिवारी, रानी पटेल व चंद्रशेखर साहू, संजय शर्मा,  विजय गोयल, किशन शर्मा, राजेश साहू, मनीष देवांगन, रूपेंद्र चंद्राकर, अशोक नागवानी, चंद्रिका साहू, बॉबी चांवला, दुकालू चक्रधारी, रेशम सिंग हुंदल, किशन साहू, कैलाश तिवारी, मायाराम साहू, संजीव सोनी, संजय साहू, किशोर देवांगन, हितेश मंडई, वीरेंद्र साहू, सौरभ सिंटू जैन, राजू रजक, धीरज साहू, इम्मू सोलंकी, अनुज राजपूत, फूलजी साहू, संतु कंसारी सहित महिला मोर्चा के अन्नपूर्णा देवांगन, धनमति साहू, तनु मिश्रा, नंदनी साहू ददरघोरी,  हर्षा कंसारी, नीता धीवर, संतोषी कंसारी, संगीता शर्मा, गुड्डी कंसारी, दुकलहीन साहू आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन उमेश यादव ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news