कवर्धा

असामाजिक तत्वों ने जूता दुकान में लगाई आग
27-Jun-2021 5:59 PM
असामाजिक तत्वों ने जूता दुकान में लगाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जून।
बीती रात नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के व्यवसायिक परिसर बाजार में दीपक बूट हाउस में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। शटर के  नीचे आग लगाने में प्रयुक्त प्लास्टिक के निवाड़ व झिल्ली तथा आसपास जूट बोरी मिट्टी तेल लगा हुआ मिला है।

थाना प्रभारी एसआर सोनी ने बताया बीती रात 1 से 2 बजे के दरमियान वार्ड नंबर 1 के पार्षद ओमप्रकाश शर्मा व जानू गुप्ता बिलासपुर से वैवाहिक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। उसी दौरान नगर पंचायत के व्यवसायिक परिसर से धुआं उठते देख उन्होंने तत्काल फोन के माध्यम से सूचना दी। जिस पर तत्काल पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक रूप से आग बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के माध्यम से किया गया, लेकिन आग ने भयानक रूप ले लिया था, इसलिए  फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। हालांकि जूता दुकान को जलने से नहीं बचाया जा सका, लेकिन व्यवसााायिक कांप्लेक्स के अन्य दुकानों को फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। पुलिस ने घटना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धारा 436 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

5 लाख के जूते चप्पल खाक
दीपक जूता दुकान के मालिक दीपक बर्वे ने बताया कि आग से उसे दुकान में रखी 5,00,000 के फुटवेयर सामग्री जलकर राख हो गए। उसने बताया कि उसके दो और दुकान संचालित हैं। उसका भी सारा सामान इसी दुकान में भरा हुआ था। बारिश के सीजन के चलते तीनों दुकान के हिसाब से खरीदी की गई थी और पूरा सामान इसी दुकान में रख दिया गया था। आग लगने से तीनों दुकान के सामान जलकर राख हो गया।

पहले भी दुकान में  लगाई थी असामाजिक तत्वों ने आग
दुकान मालिक दीपक बर्वे ने बताया कि इससे पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा थाना के सामने संचालित दुकान में आग लगाई थी और इस बार भी असामाजिक तत्वों द्वारा उसके दुकान में आग लगा दी गई है, जिससे उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शटर के नीचे निवाड़ व जूट की बोरी में मिट्टी तेल लगाकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। 

घटना के विषय में आस-पड़ोस के कुछ लोगों ने बताया कि रात 1 बजे तक  वे जाग रहे थे, उस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति आस पास  नहीं दिखा था। रात 1 से 2 के बीच आग लगाई गई  होगी। करीब 2.45 बजे तक फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आप पर काबू पा लिया गया लेकिन जूता दुकान को देखते ही देखते आग ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news