कवर्धा

डायल 112 पैंथर-टू चिल्फी घाटी को प्रशंसा पुरस्कार
28-Jun-2021 5:47 PM
डायल 112 पैंथर-टू चिल्फी घाटी को प्रशंसा पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 28 जून। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के चिल्फी थाना क्षेत्र के डायल 112 पैंथर की टीम को चिल्फी नागमोड़ी घाट के दुर्घटना में आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए प्रशंसा पुरस्कार मिला है।

  चिल्फी थाना के डायल 112 पैंथर-टू के आरक्षक बीरबल यादव व पायलट गीता प्रसाद तिलकवार को 11 जून की सुबह थाना चिल्फी से सूचना मिली कि चिल्फी घाटी में दुर्घटना हुई है। घटनास्थल पर पहुंची ईआरवी टीम ने देखा कि दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फंसा हुआ था। जिसे ईआरवी के आरक्षक व पायलट द्वारा तुरंत जेसीबी मशीन बुलाकर ट्रक में फंसे चालक को करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला। चालक के पैरों में गंभीर चोटें आई थी, जिसे डायल 112 की टीम ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती करवाया। इस प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को बाहर निकाल आपातकालीन चिकित्सा प्रदान कर डायल 112 द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

इस उत्कृष्ट कार्रवाई हेतु डायल 112 के पुलिस अधीक्षक रायपुर धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईआरवी चिल्फी पैंथर-2 में तैनात आरक्षक बीरबल यादव 749 व एबीपी चालक गीता प्रसाद को प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं घटती रहती है, जिस पर डायल 112 की टीम के द्वारा सराहनीय व साहसिक कार्य लगातार किया जा रहा है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर धवई पानी से लेकर चिल्फी घाट के नीचे तक 20 से 25 किलोमीटर तक डायल 112 की टीम द्वारा लगातार हादसों में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे कई लोगों को सही समय में इलाज मिलने के कारण जान बच रही है। इस तरह के कार्य किए जाने पर करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने पर हेतु पुरस्कार प्रदान करने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news