बीजापुर

16 साल से बंद स्कूल खोलने की मांग को ले छात्रों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
29-Jun-2021 6:15 PM
16 साल से बंद स्कूल खोलने की मांग को ले छात्रों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम/बीजापुर,  29 जून। सोलह वर्षों से सेंड्रा इलाके के बंद स्कूलों को फिर से खोले जाने की मांग को लेकर कल छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और राज्यपाल के नाम 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में सलवा जुड़ूम शुरू होने के बाद भोपालपटनम क्षेत्र के सेण्ड्रा इलाके के स्कूल बंद हो गए थे। यहां के स्कूलों को बसाहटों वाली जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया था। बच्चों को पढऩे दूर गांव जाना पड़ रहा है। इसे लेकर सेण्ड्रा, बड़ेकाकलेड़, एड़ापल्ली व केरपे के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं सोमवार को 50 से 60 किमी दूर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय भोपालपटनम पहुंचे और यहां रैली निकालकर बंद स्कूलों को फिर से खोलने की मांग की। साथ ही गांव से आये लोगों ने डिप्टी कलेक्टर ओंकार सिंह से मिलकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। 

राज्यपाल के नाम सौंपे गए 9 सूत्रीय मांगों में बंद स्कूलों को खोलने, 30 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की नियुक्ति करने, नई शिक्षा नीति के नाम पर वैज्ञानिक ज्ञान एवं गुणवत्ता शिक्षा से वंचित न करने, सभी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना एवं भोजन की व्यवस्था, पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा एवं शिक्षा के निजीकरण को बंद करने की मांग की है। जनपद की ओर से दूर से आए छात्रों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। वहीं रैली के बाद वापस जा रहे लोगों को सूखा राशन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news