गरियाबंद

एक्स-रे मशीन खराब, बीएमओ पर भडक़े अमितेष जीवन दीप समिति के बैठक में कई प्रस्ताव
29-Jun-2021 6:30 PM
  एक्स-रे मशीन खराब, बीएमओ पर भडक़े अमितेष जीवन दीप समिति के बैठक में कई प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 29 जून। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीवनदीप समिति की बैठक  विश्राम गृह में संपन्न हुई।  विधायक अमितेश शुक्ल की अध्यक्षता में छुरा एसडीएम अंकिता सोम शर्मा ने बैठक में प्रस्तावित विषय पर विचार विमर्श किए और प्रस्ताव रखे गए। बीएमओ डॉ. एसपी प्रजापति की उपस्थिति में  बीपीएम ने क्रमश एक-एक कर सभी बिंदुओं के विषयों की जानकारी दी।

इन विषयों पर हुए प्रस्ताव

बैठक दरमियान  क्षेत्रीय विधायक  अमितेश शुक्ल ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और आम जनता को उनका लाभ मिलने शासन से प्राप्त योजनाओं का सही समय में क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन खराब होने की सूचना पर वे बीएमओ पर जमकर बरसे।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में  स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द से जल्द और बेहतर करने के निर्देश दिए, छुरा अस्पताल में विभिन्न प्रकार की मशीनें जो स्वास्थ्य सुविधाओं में उपयोग होती हैं। उन्हें 24 घंटे चालू रखने और लोगों को सुविधाएं देने की बात कही। वहीं समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की सर्वप्रथम स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मांग की जा रही साफ सफाई बिजली पानी इत्यादि की व्यवस्था बिना मांग किए तत्काल पूर्ण करें। यह हमारा प्रथम दायित्व बनता है और समय-समय पर उनकी निगरानी और सुधार कार्य करे।

अस्पताल में प्रारंभिक उपचार एक्स रे मशीन, ब्लड स्टोरेज, वाहन सुविधा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आम जनता इधर-उधर भटकते रहती है सही समय में उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं आप उपलब्ध कराएं किसी भी प्रकार की कमी को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। वहीं बीएमओ से डाक्टरों की  समयानुसार  उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही।

एक माह का वेतन जीवनदीप समिति को

विधायक अमितेश शुक्ल ने जीवनदीप समिति के बैठक के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने अपनी एक माह की सैलेरी  का चेक समिति को सौंपा।

 बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, रिंकु सचदेव, अब्दुल समद खान, दीक्षित इस्माइल मेमन गौरव मिश्रा सीईओ रूचि, सीएमओ साहू शर्मा नीलकंठ सिंह ठाकुर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news