बलरामपुर

चुरुन्डा नाला में पुलिया का निर्माण कार्य तेजी पर
29-Jun-2021 6:40 PM
चुरुन्डा नाला में पुलिया का निर्माण कार्य तेजी पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 जून।
कुसमी ब्लॉक को जिला मुख्यालय बलरामपुर को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ सामरी चांदो  मार्ग के बीच चुरुन्डा नाला में पुलिया का निर्माण कार्य बहुत ही तेज गति और मानक प्राक्लन के अनुसार विभागीय अधिकारियों के देख रेख में कराया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के अथक प्रयास के कारण ही पुलिया का निर्माण शुरू हो पाया हैं। 

मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान पुलिया निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने की बात कही गई थी। जिले के पूर्व कलेक्टर श्यामलाल धावडे ़ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर को निर्माण कार्य कराने के लिए निविदा प्रपत्र जारी करने का निर्देश दिया था।

विभाग के द्वारा एक बार निविदा जारी की गई, किंतु कोरोना के कारण जिले में  लॉकडाउन बढ़ता ही गया टेंडर प्रक्रिया में भारी लेट लतीफ और बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर निर्माण एजेंसी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के शर्त  पर आदेश जारी किया गया। 

लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसी पुलिया के निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित किया था। उसी पुलिया को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के द्वारा दो पार्ट में  99 लाख 8 हजार में पूर्ण कराया जाएगा। विगत 21 अप्रैल से आरईएस विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया और अब  तक निर्माण कार्य  लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है। बारिश के दिनों में भी विभाग के  अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन 18 से 19 घंटे कार्य किया जा रहा है। अगर मौसम की स्थिति सही बनी रहे तो आने वाले 15 से 20 दिनों में पुलिया निर्माण का कार्य विभाग द्वारा पूर्ण करा लेने का दावा किया जा रहा हैं।

वर्षों से क्षेत्र की जनता के द्वारा पुलिया निर्माण की मांग की जा रही थी, इसके निर्माण हो जाने से कुसमी विकासखंड के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में अब बारिश के दिनों में भी परेशानी नहीं होगी। इसके पहले पुलिया निर्माण न होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय कुसमी से चांदो का एवं कुसमी ब्लाक के निवासियों का बलरामपुर जिला मुख्यालय से संपर्क लगभग लगभग टूट जाता था। कुसमी  ब्लॉक के  निवासियों को जिला मुख्यालय जाने  के लिए राजपुर - शंकरगढ़ होते हुए जाना पड़ता था साथ में चांदो निवासियों  को कुसमी ब्लाक मुख्यालय आने के लिए शंकरगढ़ - राजपुर होते हुए कुसमी आना पड़ता था, लेकिन अब परिस्थिति पुलिया निर्माण हो जाने के कारण बदलने वाली है। 

लोक निर्माण विभाग के द्वारा बीते लगभग 8 से 10 वर्ष पूर्व जशपुर -पटना हाइवे मार्ग के नाम से टेंडर पद्धति के अनुसार सडक़ निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन आज तक घाटी क्षेत्रों में लगभग 8 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया हैं।

पुलिया का जायजा लेने पर जानकारी हुई कि पूरे निर्माण कार्य में चाहे वह पियर अपार्टमेंट और विंग वाल हो इसमें स्टीमेट के अनुसार पुलिया के मजबूती के लिए छड़ का एवं सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। पूर्व कलेक्टर श्यामलाल धावडे ने अपने स्थानांतरण से पहले पुलिया का जायजा लेने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंचे थे उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और तीव्र गति से हो रहे निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया साथ में ही विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को शाबासी दी थी।

इस संबंध में विधायक चिंतामणि महाराज ने बताया कि निर्माण कार्य का स्तर अच्छा है क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा थी कि इस बरसात के  पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए उसी के अनुरूप निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। वर्षा ऋतु के बाद चांदो - कुसमी मार्ग के घाटी क्षेत्रों में भी सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। गुणवत्ता युक्त पुल का हो रहा है निर्माण कार्य आने वाले दो सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। 

इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता जितेंद्र देवांगन ने बताया कि पुल का निर्माण मानक प्राक्कलन एवं मेरे देखरेख में हो रहा है विभाग के कर्मचारी दिन रात मेहनत करके पुल का निर्माण कार्य करा रहे हैं ताकि बरसात से पहले पुलिया बनकर कंप्लीट हो जाए जिससे आवागमन बाधित ना हो जन प्रतिनिधियो का भी इसी मार्ग से आना जाना होता हैं. बलरामपुर आते जाते उस पुलिया को देख रहे हैं और संतोष जाहिर कर रहे हैं विधायक चिंतामणि महाराज कई बार इस पुलिया का स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news