कवर्धा

दुकान में लगाई आग, 48 घंटे के भीतर पकड़ाया
30-Jun-2021 6:41 PM
दुकान में लगाई आग, 48 घंटे के भीतर पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 जून।
नगर  में जूते चप्पल की दुकान पर आग लगाने वाले आरोपी को महज 48 घंटे के अंदर  पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। 
27 जून को प्रार्थी दीपक बर्वे (28)बोड़ला के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी जीविका का एक बड़ा स्रोत मेरी जूता चप्पल की दुकान है। जिसमें रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया है। 

मामला आगजनी का होने से तत्काल थाने में धारा, 436 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी बोड़ला के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला निमीतेश सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर, थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी के द्वारा थाने में तीन अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की पहचान एवं पता तलाश के लिए घटनास्थल का निरीक्षण कर रवाना किया गया, तथा दुकान के आस पास से गुजरने वाले एवं क्षेत्र के सक्रिय मुखबिरों से लगातार चर्चा कर जानकारी एकत्रित करने पर संदेही नीलकंठ बंजारे (19) वर्ष बोड़ला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर लगातार घटना के समय अलग-अलग स्थानों में होना बता कर पुलिस को गुमराह कर रहा था। 

जिस पर पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दुकान पर आग लगाना स्वीकार किया तथा उक्त घटना को अंजाम देने का कारण आपसी पारिवारिक रंजिश के चलते करना बताया गया, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सी.जी. 09 जे.के.- 1408 एवं 2 नग प्लास्टिक डिब्बा में रखे मिटटी तेल को पुलिस टीम के द्वारा जब्त कर गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से स.उ.नि. नरेन्द्र सिह ठाकुर, प्र .आर . 244 प्रआर 373 , आरक्षक 764 पुरुषोत्तम वर्मा, आरक्षक 422 नव्हे नेताम, आरक्षक 422,202,639 149,100 एवं थाना के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news