कांकेर

गौठान में रोका छेका उत्सव के लिए कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त किए
30-Jun-2021 10:59 PM
गौठान में रोका छेका उत्सव के लिए कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 30 जून। मवेशियों को नियंत्रण में रखने छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार रोका-छेका का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। इसके तहत कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्यों को कार्यक्रम में भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस ने प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गौठानों में जाकर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफ ल बनाने अपना योगदान देंगे।

कांकेर विकासखंड अंतर्गत 1 जुलाई को आयोजित भावगीर नवागांव हेतु राजेश भास्कर, नरसु मण्डावी, भीरावाही गौठान में रमेश गावडे, लुलेगोंदी-रामेश्वर सलाम, शांता ठाकुर, व्यासकोंगेरा-शिवभान सिंह ठाकुर, पुसवाड़ा-रमाशंकर दर्रो, बेवरती-कुमार मरकाम, अंजनी-ऋ षि साहू, सूर्या, कोड़ेजुंगा-सुमति नेताम, कोकड़ी-डोमेन्द्र राजू सिंह ठाकुर, महेश पोया को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

2 जुलाई को डुमाली-शिव नेताम, रमेश गावड़े, विष्णु नेताम, नारा-नरोत्तम पटेल, समित सलाम, बागोडार-हरनेक सिंह औजला,  पोटगांव- कमोद हिरवानरी, ज्ञानू भूआर्य, पीढ़ापाल-जगदीश सोनी, प्रभा कावड़े, मोदे-सियो पोटाई, पुष्पा सलाम, मांदरी-गोमती सलाम, लोमेन्द्र यादव, माटवाड़ा लाल-नीरा साहू, चमन साहू, 3 जुलाई को कन्हारपुरी-संतोष प्रधान, राम नेताम, किरगोली-मिलाप मण्डावी, परमानंद नेताम, बारदेवरी-हेमनारायण गजबल्ला, प्यार सिंह मण्डावी, मरकाटोला-जनकनंदन कश्यप, पाण्डरवाही-रोमनाथ जैन, सरंगपाल-महेन्द्र यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 30 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्थगित कर उक्त कार्यक्रम 4 जुलाई को रखा गया है, जिसके प्रभारी भावगीर नवागांव हेतु राजेश भास्कर, गढ़पिछवाड़ी-आशीष दत्ता राय, कमला गुप्ता, इच्छापुर-तरेन्द्र भण्डारी, मर्दापोटी/ईरादाह-विनोद शोरी, अण्डी-देवेन्द्र हिरवानी, तालाकुर्रा-राघवेन्द्र राजपूत, सुभाष सलाम, कोकानपुर-उमेश साहू तथा बाबूदबेना-गिरवर साहू को नियुक्त किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news