गरियाबंद

पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए-टीआई
01-Jul-2021 5:56 PM
पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए-टीआई

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मैनपुर, 1 जुलाई।
क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों को चिन्हाकिंत कर अनेक योजनाओं का लाभ दिलाने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव-गांव पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किये जा रहे हंै। 

बुधवार को रावण डिग्गी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को गमछा, साड़ी, छाता, चप्पल, स्कूली बच्चों को पेन, कापी कम्पास वितरण किया गया एवं पुलिस एवं जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोग अन्य किसी प्रकार के समस्या होने पर अपना बात आसानी से रख सके, साथ ही शासन के अनेक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके।

थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है। 

इस मौके पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, थनवर सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर साहू आरक्षक तिजउ राम गौर प्रकाश यादव किशोर साहू, कृष्णनंद यादव, विक्रम ध्रुव, सरपंच पूर्णिमा ध्रुव, पूर्व सरपंच रामदायाल ध्रुव एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news