जशपुर

जशपुर के नवनिर्वाचित भाजयुमो पदाधिकारियों ने रमन से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद व मार्गदर्शन
02-Jul-2021 4:26 PM
जशपुर के नवनिर्वाचित भाजयुमो पदाधिकारियों ने रमन से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद व मार्गदर्शन

जिले के तीनों सीट में जीत का परचम लहराने दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 जुलाई। 
जशपुर जिले के नवनिर्वाचित भाजयुमो पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य सहित जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने मजबूती से कार्य करने की बात कही।

ज्ञात हो कि भाजयुमो का जशपुर जिले में नया कार्यकारिणी घोषित हुआ है। जिसके बाद भाजयुमो जिला प्रभारी नितिन राय व जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो पदाधिकारी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निवास पहुंचे। यहां डॉ.रमन सिंह ने सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया व आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करने अभी से जुट जाने की बात कही। 

डॉ.रमन सिंह ने आगे कहा कि जशपुर जिला शुरू से भाजपा का गढ़ रहा है। इस बार जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया कोई बात नहीं, लेकिन आगामी चुनाव में जनता का आशीर्वाद पुन: मिलेगा ऐसा विश्वास है। इस आशीर्वाद के लिये सभी पदाधिकारियों को अभी से मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्हें पूरा विश्वास है। जशपुर जिले में तीनों सीट पर फिर से भाजपा का कब्जा होगा।

मुलाकात के क्रम में भाजयुमो जिला प्रभारी नितिन राय ने डॉ.रमन सिंह को जिले में दौरा करने का आग्रह किया, जिस पर डॉ.रमन सिंह ने कहा कि इस समय खेतों में रोपाई का समय है। लोग इस कार्य में व्यस्त हैं जैसे ही रोपाई कार्य पूर्ण होता है उनका सघन दौरा राज्य भर में जारी रहेगा। नितिन राय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में भाजयुमो की टीम उन्हें जिले में अच्छा परिणाम देंगे।इसके बाद जिले के राजनीतिक हलचलों पर गहन चर्चा हुआ व जोश खरोश के साथ आगे की रणनीति पर कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला प्रभारी नीतिन राय, जिलाध्यक्ष भाजयुमो अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल, जिला मंत्री सत्यम सिंह, मंडल अध्यक्ष कुनकुरी ग्रामीण विकास नाग, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप सोनी,मंडल महामंत्री कुनकुरी बॉबी ताम्रकार मौजूद थे। 
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात के दौरान जशपुर राजपरिवार से स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पोते शौर्य प्रताप सिंह जूदेव व स्व.देवकी महाराज उर्फ बालकृष्ण शर्मा के पोते अमन शर्मा ने भी मुलाकात की। जिनका परिचय लेने के बाद प्रसन्नता की मुद्रा में डॉ.रमन सिंह ने तीसरी पीढ़ी के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही कहा कि तीसरी पीढ़ी के हाथ में नेतृत्व से जीत संभव नजर आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news