सुकमा

प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो के जन्मदिन के पोस्टर से दीपिका व सोयम की तस्वीर गायब
02-Jul-2021 6:25 PM
प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो के जन्मदिन के पोस्टर से दीपिका व सोयम की तस्वीर गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 2 जुलाई।
सुकमा जिले में भाजपा में गुटबाजी जो अभी तक पर्दे के अंदर दिख रही थी, वो खुलकर अब सामने आ रही है। एक जुलाई को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के जन्मदिवस के अवसर पर भाजयुमो जिला कार्यसमिति के द्वारा बधाई हेतु पोस्टर लगाया गया था, जिसमें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुकमा जिले के पाकेला की निवासी अधिवक्ता दीपिका शोरी का फोटो गायब होना इस बात का संकेत देता है कि पांच बार कोंटा विधानसभा में मुंह की खाने के बाद भाजपाई इस अंतर्कलह से दूर नहीं हो पाए हैं।

विदित हो कि कोंटा विधानसभा में पिछले 7 चुनाव से भाजपा के प्रत्याशियों की हार हो रही है व आम लोगों की धारणा है कि हमेशा भाजपा अपने ही लोगों से गुटबाजी के कारण चुनाव हारती आई है और आज सुकमा जिले में भाजपा कार्यालय अटल सदन के सामने से भाजयुमो के कार्यक्रम से भाजपा की उभरती हुई भाजपा नेत्री सुकमा जिले की ही निवासी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी व वरिष्ठ भाजपाई सोयम मुक़ा का फोटो गायब होने से यह बात खुलकर सामने आ गई।

इस संबंध में जब ‘छत्तीसगढ़’ ने दीपिका शोरी से बात की तो उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखूंगी, कहकर बात खत्म कर दी व सोयम मुक़ा ने भी पार्टी फोरम में अपनी बात रखूंगा कह कर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 

भाजयुमो जिला अध्यक्ष मडक़म भीमा ने इस विषय पर अपना कथन देने से इंकार कर दिया व जब ‘छत्तीसगढ़’ ने इस विषय पर भाजपा जिला अध्यक्ष हूँगाराम से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल लगातार बिजी आ रहा था, उनसे बात नहीं हो पाई। इधर कुछ भाजपाइयों ने नाम न लिखने के शर्त पर षड्यंत्र के तहत इन नेताओं के फोटो का पोस्टर से गायब होने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news