गरियाबंद

1 दिन की बच्ची के लिए युवराज ने किया रक्तदान
02-Jul-2021 6:51 PM
1 दिन की बच्ची के लिए युवराज ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई।
रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने एक दिन की छोटी बच्ची के लिए रक्तदान किया। उक्त जानकारी देते हुए टंडन ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति अभनपुर की ओर से 1 दिन की एक छोटी सी बच्ची के लिए तत्काल प्लेटलेट्स का लाभ दिलाया गया। वहीं बालको मेडिकल नया रायपुर, रिम्स हॉस्पिटल और मेकाहार में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया गया। 

श्री टंडन ने बताया कि 24 घंटे आपकी सेवा में समर्पित रक्तदान सेवा समिति जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करती है। युवराज टंडन लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवन दान है। इसका महत्व समझें और किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर अपना योगदान दें। रक्तदान-महादान रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना एक शुभ कार्य है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। 

रक्तदान सेवा समिति में अभनपुर के सुनील गायकवाड़ प्रदेश महासचिव, कमल कुर्रे, अध्यक्ष सुशील जांगड़े, भूपेंद्र घृतलहरे, विजय मांडले, ओमप्रकाश, दर्शन, उमेश, महेश्वरी, कमलेश टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास टंडन, सचिव शंभू सतनामी रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस बंजारे, प्रवीण महेश्वरी, लक्ष्मण गेंद्रे, ललित बंजारे, राहुल भारती, ईश्वर नवरंगे राहुल देश लहरे, आर्यन आदि शामिल है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news