गरियाबंद

स्कूल परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने के विरोध में भाजपा ने सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
02-Jul-2021 6:52 PM
स्कूल परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने के विरोध में भाजपा ने सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन

निर्माण कार्य पर तत्काल रोक नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा अंतर्गत बढ़ई पारा में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में बनाये जा रहे व्यवसायिक कांप्लेक्स के विरोध में भारतीय जनता पार्टी गोबरा नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दयालु राम गाडा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यालय में अनुपस्थित होने के कारण वर्तमान आवक जावक शाखा प्रभारी सुशीला नायक और खुशबू ठाकुर को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। बताना लाजिमी होगा कि नगर के बढ़ई पारा में लगभग 40 से 50 वर्षों से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला संचालित हो रहा था। जिसे पिछले चार-पांच सालों से किसी कारणों से बन्द कर दिया गया है। 

स्कूल बंद होने के बाद वहां पर विधानसभा, लोकसभा, नगरपालिका निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र एवं टीकाकरण राशन कार्ड वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक सहित किसी सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिदिन मंदबुद्धि बच्चों को पढ़ाया जाता था। मगर वर्तमान में वहां पर बलपूर्वक नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यवसायिक कॉप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि गोबरा नवापारा में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है। जहां ऐसा दूसरा विद्यालय बनाया जाए और यह क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों सहित वार्ड क्रमांक 7, 8 एवं 9 अनुसूचित जाति बाहुल्यता वाली बस्ती है। 

आज अनुसूचित जाति वर्ग के बढ़ते क्रम और बाहुल्यता को देखते हुए तत्काल स्थिति में फिर से शासकीय कन्या प्राथमिक शाला वहां पर संचालित करने का कष्ट करें। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर वहां पर जो व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया बनाया जा रहा है। उसके लिए उस स्थान पर लगे हरे भरे वृक्षों की भी बलि दे दी गई है। निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए अन्यथा अनुसूचित जाति वर्ग सहित मोहल्ले वासियों एवं दयालु गाड़ा पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते उस वार्ड के सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल फिर से संचालित नहीं होने की स्थिति में नगर पालिका के सामने विशाल रूप से धरना और घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। 
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधीश रायपुर और अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, शिक्षा मंत्री महोदय रायपुर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक धनेंद्र साहू, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रुप से भाजपा नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाडा, संजय साहू, रामकुमार जोशी, पूनम बंजारे, राजाराव, अर्जुन सोना, दुर्गेश, राजेश सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news