गरियाबंद

साहू समाज ने किया 100 डॉक्टरों का सम्मान
02-Jul-2021 6:54 PM
साहू समाज ने किया 100 डॉक्टरों का सम्मान

डॉक्टरों की सेवा अतुलनीय है-ताम्रध्वज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जुलाई।
विश्व डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में शहर जिला साहू संघ रायपुर के तत्वावधान में कर्माधाम कृष्णा नगर में कोरोनाकॉल में सरकारी और विभिन्न निजी अस्पतालों में अपनी जान-जोखिम में डालकर सेवा देने वाले लगभग 100 डॉक्टरों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने डॉक्टरों की कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा को सराहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवा अतुलनीय है तथा उन्हें भगवान का दूसरा रूप निरुपित किया।  उल्लेखनीय है कि शहर जिला साहू संघ नर्स-डे के उपलक्ष्य में 120 नर्सों का सम्मान किया था। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिन डॉक्टरों में नर्सों ने सेवा दिया है उन्हें तहेदिल से आभारी हैं और कहा गया कि डॉक्टरों की सेवा तुलना अन्य विभागों से नहीं की जा सकती। 

डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष साहू समाज ने कोरोना की जंग लडऩे के लिए गरीब मजदूरों को भोजन, चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रदेश के कई जिलों में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कई शहर एवं गांवों में वैक्शीनेशन के लिए जागरुकता अभियान साहू समाज के लोगों द्वारा किया गया। जिसमें टीका लगाओ-कोरोना भगाओ का नारा दिया गया। लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और कोरोना जागरुकता अभियान में सफल भूमिका निभाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अभा तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि समाज के निचले व्यक्ति तक सामाजिक संगठन की बाते पहुंचनी चाहिए और उन्हें समाज में जोडऩे का काम किया जाना चाहिए। शहर जिला साहू संघ ने ऐसे लोगों को जोडऩे का अभियान चला रखा है। और जो व्यक्ति सेवा कार्य से जुड़ें हैं और उस कार्य से समाज का हित हो रहा है, तो सेवक को सम्मान मिलना चाहिए जिसका वह हकदार है। ऐसा करते रहने से समाज का ही विकास होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष मेघराज साहू ने कहा कि अब हमने शुरूआत कर दी यह परंपरा बन जाए और आगामी समय में ऐसे रचनात्मक कार्य विभिन्न सेवा के लिए सामाजिक बंधुओं का सम्मान जारी रहेगा।

वहीं कार्यक्रम में शामिल डॉक्टरों में डॉ. धीरेन्द्र साहू, डॉ. कृष्णकांत साहू, डॉ. रूद्र कुमार साहू, डॉ. सत्यजीत साहू, डॉ. पल्लवी साहू, डॉ.लक्ष्मीकांत साहू ,डॉ. रितेश साहू ,डॉ. सुभाष कुमार साहू डॉ.रमेश सोनसायटी, डॉ.लीलाराम साहू सहित लगभग 100 डॉक्टरों का सम्मान किया गया। 

डॉक्टरों ने सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा समाज के लिए कुछ नये काम करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में साहू सृजन पत्रिका का विमोचन संपादक माखन लाल साहू की उपस्थिति में किया गया तथा सिलाई मशीन के लिए 14 महिलाओं को 5-5 हजार का चेक प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर  पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, अभा तैलिक महासभा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. ममता साहू, प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, महामंत्री सनद (बंटी) साहू, विद्यादेवी साहू, चित्ररेखा साहू, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, शहर जिला साहू संघ के पदाधिकारीगण महासचिव नारायण साहू,संगठन सचिव सोमनाथ साहू, रामलखन साहू, नारायण लाल साहू, यादराम साहू,  उधोप्रसाद साहू, महावीर प्रसाद साहू, केशव साहू, किरण साहू, लीलाधर साहू, चित्रलेखा साहू, राधिका साहू, सोमनाथ साहू,  देवकुमार साहू, परमेश्वर साहू, के.पी. साहू, परिक्षेत्र पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारीगण तथा सामाजिक बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन समाज समाज के संयुक्त सचिव योगीराज साहू, सुभाष साहू रिन्यू साहू, एवं कार्यक्रम में संयोजक डॉ. जीवन लाल साहू ने किया। उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद साहू एवं मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news