कवर्धा

कम्प्यूटर सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत
04-Jul-2021 6:06 PM
कम्प्यूटर सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 जुलाई।
नगर के भोरमदेव रोड में किराए के मकान में संचालित कम्प्यूटर सेंटर के द्वारा क्षेत्र की आदिवासी छात्राओं से कम्प्यूटर सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा वसूलने की शिकायत परिजनों ने थाने में की है।

बताया जाता है कि भोरमदेव रोड में किराए के मकान में डियो साफ्ट एकेडमिक नाम की संस्था में क्षेत्र के पढ़े लिखे लडक़े-लड़कियों को जोडक़र पिछले कुछ माह से कार्य कर रहे हैं। उक्त संस्था के द्वारा लोकल के बेरोजगार 10वीं 12वीं पढ़े छात्र-छात्राओं को लोकलुभावन सपने दिखाकर जोड़ और भी लोगों को जोडऩे कहा गया। अच्छे भविष्य व रोजगार की लालसा में इनके द्वारा और लोगों को जोडक़र मोटी फीस वसूला गया। 

 बोड़ला थाना प्रभारी एस आर सोनी ने बताया कि कल 11 बजे ग्राम पंचायत बैरख की जगबाई पिता बंसी राम धुर्वे से 10,000, रामकली संतोष धुर्वे से 10,000, जानकी धुर्वे पिता ईश्वरी धुर्वे से 6,000 तथा अनीता मसराम सुनऊ मसराम से 15 सौ रुपए एवं मुकेश पिता संतु से 2000 स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से लिया गया। संस्था के लोगों के द्वारा इन्हें कम्प्यूटर शिक्षा देने के नाम पर पैसा लिया । फीस देने के बाद लड़कियां कम्प्यूटर सेंटर पहुंची तो वहां उपस्थित लोगों ने इन्हें नेटवर्किंग व्यवसाय में जुडऩे की बात कही और उन्हें कहा कि ऐसे ही और लोगों को आप जोड़ें।

उन्होंने बताया कि उन्हें तो कंप्यूटर शिक्षा के नाम से जोड़ा गया है। वह नेटवर्किंग मार्केट के नाम से संस्था में पैसा नहीं दिए हैं। उन्होंने हमें हमारा पैसा वापस चाहिए कहकर संचालकों से कहा गया।
संचालकों द्वारा  पैसा देने से साफ इंकार कर दिया और उन्हें जहां कहीं भी  जाकर शिकायत करना है, कर दो, कहकर बोल दिया गया। इससे इन छात्राओं ने अपने परिजनों को इस विषय में बताया गया। तब इनके परिजनों द्वारा थाने में शिकायत किया गया। उन्होंने लिखित में शिकायत करते हुए पैसा वापस दिलाने की मांग करते हुए कप्यूटर अकेडमी डियो साफ्ट के लोगों पर उचित कार्रवाई की मांग की। 

श्री सोनी ने बताया कि इस विषय पर उन्होंने कम्प्यूटर दुकान के संचालक को बुलाकर पूछताछ करने की बात कही। पैसा वापस नहीं देने पर नियमानुसार उचित कानूनी  कार्रवाई करने की बात कही। 

थाना प्रभारी सोनी ने क्षेत्र के युवाओं बेरोजगारों से अपील करते हुए कहा है। इस तरह के झांसे में क्षेत्र के युवाओं को नहीं आना चाहिए। क्षेत्र में अनेक प्रकार के फर्जी गोरखधंधे करने वाले चिटफंड कंपनियों के अलावा संस्थाएं के लोगों के द्वारा गांव के भोले भाले पढ़े-लिखे छात्र-छात्राओं व लोगों को उज्जवल भविष्य के लोग सपने दिखाकर लोकलुभावन वादा कर झांसा देकर के कार्य को अंजाम देते हैं। अत: ऐसी स्थिति बनने पर जानकार लोगों से चर्चा कर  पूरी जांच-पड़ताल के बाद किसी संस्था या व्यक्ति को पैसा देना चाहिए, नहीं तो ऐसे में लोग ठगी के आसान शिकार हो जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news