सुकमा

साल भर में 160 नक्सलियों की मौत
04-Jul-2021 6:30 PM
साल भर में 160 नक्सलियों की मौत

28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाएंगे शहीद स्मृति सप्ताह 

नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल,  4 जुलाई।
पिछले एक साल में कुल 160 नक्सलियों की मौत हुई है, इनमें मारे गए 27 नक्सलियों का विवरण नहीं है। नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें 160 साथियों की याद में श्रद्धांजलि देने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी स्मृति सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।

प्रेस नोट में उल्लेख है कि सबसे ज्यादा दंडकारण्य में 101 माओवादियों की मौत हुई है। बिहार-झारखंड में 11, ओडिशा में 14, एमएमसी में 8, ओडिशा आंध्र सीमा में 11, तेलंगाना में 14 और पश्चिमी घाटी में 1 माओवादी की मौत हुई है। एक साल में कुल 30 महिला माओवादियों की मौत हुई है। दुर्घटना में 5 और बीमारी से हरिभूषण समेत 13 माओवादियों की मौत हुई है। एक साल में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में 95 माओवादी मारे गए।

प्रेस नोट में उल्लेख है कि विगत साल भर में देश भर में हमारी पार्टी, पीएलजीए, जन निर्माणों के कुल 160 कॉमरेड शहीद हुए. इनमें से बिहार-झारखंड में 11, दंडकारण्य में 101, ओडिशा में 14, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) में 8, आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में 11, पश्चिम घाटी में 1, तेलंगाना में 14 कॉमरेड शहीद हुए। इनमें से महिला कॉमरेडों की संख्या 30 है। शहीद कॉमरेडों में एक केंद्रीय कमेटी सदस्य, तेलंगाना एसजडसी सचिव, कामरेड यापा नारायणा (लक्मु, हरभिूषण), एक एसजडसी सदस्य कॉमरेड पवन (दंडकारण्य); 10 डीवीसी/सीवायपीसी सदस्य - कॉमरेड संतोष यादव(आलोक, जोनल कमांडर-बीजे), अमरेश भोक्ता(जोनल कमांडर-गया, बीजे), कॉमरेड आत्रम सुरेश(अजित, सेंट्रल इंस्ट्रक्टर), कॉमरेड मनीराम वेड्दा(सोमजी, डिविजनल कमांडर इन चीफ, डीके), कॉमरेड हीरासिंह कुम्मेटी (वर्गेश, डीवीसीएम-डीके), कॉमरेड रुकनी(निर्मला, डीवीसीएम-घुमसर एरिया प्रभारी, ओएस), कामरेड रविंद्रर (डीवीसीएम, ओएस) कॉमरेड गड्डम मधुकर (शोभराय, डीवीसीएम, दक्षिण सब जोन कम्युनिकेशन टीम प्रभारी-डीके), कॉमरेड उड़वे मुहंदा (सतीश, सीवायपीसीएम, कंपनी-10, दंडकारण्य), कॉमरेड संदे गंगन्ना (अशोक डीवीसीएम-एओबी), कॉमरेड माड़वी मुकेश (रणदेव, डीवीसीएम-एओबी); वरिष्ठ पार्टी सदस्य कॉमरेड कत्ति मोहन राव (प्रकाश, दामा-डीके), 37 एसी/पीपीसी सदस्य; 35 पार्टी सदस्य; 11 पीएलजीए सदस्य; 22 जन निर्माणों - मिलिशिया कमाडंर व सदस्य, आरपीसी अध्यक्ष व सदस्य, जन संगठन सदस्य - के नेता व कार्यकर्ता, 15 क्रांति के हमदर्द व क्रांतिकारी जनता शामिल हैं,  27 कॉमरेडों का विवरण प्राप्त करना बाकी है।

इनके अलावा देश भर के 20 जनवादी, प्रगतिशील जन संगठनों के नेता व कार्यकर्ता, क्रांतिकारी आंदोलन के समर्थक, हमदर्द व हितैषियों की भी मुत्यु हुई। इनमें से 95 साथी दुश्मन के हमलों व पीएलजीए द्वारा किए गए हमलों के दौरान दुश्मन के साथ आमने-सामने वीरोचित ढंग से लड़ते हुए शहादत को पाए। जबकि झूठी मुठभेड़ों में 42 साथी, दुर्घटनाओं में 5, बीमारियों की वजह से 13 साथियों की शहादत हुई, जबकि 5 साथियों का विवरण उपलब्ध नहीं है। केंद्र्रीय कमेटी सदस्य, तेलंगाना राज्य कमेटी सचिव कॉमरेड यापा नारायणा (हरिभूषण, लक्मु) का 21 जून, 2021 को सुबह 9 बजे कोरोना महामारी के चलते दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news