बालोद

शुद्ध पेयजल की मांग को ले आप ने सौंपा ज्ञापन
04-Jul-2021 6:37 PM
शुद्ध पेयजल की मांग को ले आप  ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जुलाई।
आप जिलाध्यक्ष बालोद ने शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर नपा सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। दीपक आरदे आप जिला अध्यक्ष बालोद का कहना है कि शहर की जनता को आज तक जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। झूठी वाहवाही लूटने के लिए, सस्ती लोकप्रियता के लिए भूपेश की कांग्रेस सरकार व नगर पालिका में बैठे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने अधूरे पड़े काम का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करा दिया, ये कृत्य घोर निंदनीय है।

आज से लगभग 2 साल पहले नगरपालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने 16 जून 2019 को कहा था कि लोगों को अगर जल आवर्धन का फिल्टर का पानी नहीं मिलेगा तो हम और हमारे साथी इस्तीफा दे देंगे। हमें आज भी मालूम है न आप इस्तीफा देंगे न आप साफ पानी देने वाले हैं। बालोद की जनता की मांग है शुद्ध पेयजल तो दे दीजिए औऱ तारीख भी बता दें।

सात वर्ष पूर्व नगर पालिका में पूर्व सरकार ने नगरीय इस जल आवर्धन योजना के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी, परंतु 8 साल से अधिक होने के बाद भी कांग्रेस के काबिज अध्यक्ष नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को फिल्टर वाला पानी देने में नाकाम रही है, यह इसकी विफलता का घोतक है।बालोद शहर की जनता की आवाज को सामने लाना है और नगर पालिका अध्यक्ष के वादे की सच्चाई को सामने लाना है, साथ ही बालोद नगरपालिका क्षेत्र में मच्छरों के कारण मलेरिया-डेंगू फैलता है, लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में कब फॉग मशीन आएगा, यह सवाल पूछती है। 

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि एक सप्ताह के भीतर बालोद नगरवासियों को शुद्घ पेयजल नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान बिशेसर सिन्हा, अमित भास्कर, देवेंद्र देशमुख, बालक सिंह साहू उपस्थित थे

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news