बलरामपुर

3 दिनों से ट्रक आकर धान संग्रहण केंद्र में है खड़ी लेकिन लोडिंग नहीं
04-Jul-2021 7:28 PM
3 दिनों से ट्रक आकर धान संग्रहण केंद्र में है खड़ी लेकिन लोडिंग नहीं

रामानुजगंज,4 जुलाई। नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में बने धान संग्रहण केंद्र में तीन दिनों से ट्रक आकर धान संग्रहण केंद्र में खड़ी है परंतु लोडिंग नहीं हो पा रहा है। लोडिंग नहीं होने से राइस मिलों तक धान के नहीं पहुंचने से मिलिंग का कार्य भी धीमा होगा।

गौरतलब है कि जिला विपणन अधिकारी के द्वारा हमाल ठेकेदार से संग्रहण केंद्रों से धान उठाव के लिए एग्रीमेंट किया गया है,परंतु हमाल ठेकेदार के द्वारा एग्रीमेंट कर लेने के बाद भी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। रामानुजगंज धान संग्रहण केंद्र में बीते तीन दिनों से आकर ट्रक खड़ी है परंतु हमाल के नहीं रहने से धान का लोडिंग नहीं हो पा रहा है।

कलेक्टर के निर्देश का भी नहीं है असर

एक ओर कलेक्टर के द्वारा धान उठाव के लगातार निर्देश दिए गए हैं, वहीं संग्रहण केंद्रों से धान उठाव में घोर लापरवाही बरती जा रही है। यदि तेजी से धान उठाव नहीं होता है तो बरसात में परेशानी खड़ी होगी।

बरसात में उठाना होगा मुश्किल

जिस प्रकार से अभी मौसम खुला है, यदि जिला विपणन अधिकारी के द्वारा गंभीरता पूर्वक धान उठाव के लिए ध्यान दिया जाता है तो तेजी से धान उठाव किया जा सकता है, परंतु लापरवाही बरती जा रही है जिसका खामियाजा आने वाले बरसात में हो सकता है जब धान उठाव करना बहुत मुश्किल होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news