बलरामपुर

जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता पर हमला, गंभीर
04-Jul-2021 7:32 PM
जमीन विवाद को लेकर भाजपा  नेता पर हमला, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जुलाई। बरियों थाना क्षेत्र के सिधमा में जमीन विवाद को लेकर बरियों के एक भाजपा नेता पर हमला किया गया है। हमले से घायल भाजपा नेता का राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज पश्चात गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ़ बलवा व मारपीट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

घटना बरियों थाना क्षेत्र के ग्राम सिधमा नावापारा की है, जहाँ बरियों निवासी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल उर्फ छोटू पिता सतानंद जायसवाल (34) 8 वर्ष पूर्व ग्राम सिधमा में सवा एकड़ जमीन क्रय किया था, जिसे प्रति वर्ष वो जमीन पर खेती करता आ रहा था। परंतु उसी जमीन पर अम्बिकापुर के शंकरघाट निवासी श्याम सुंदर कुशवाहा अपना मालिकाना हक जता रहा था, जिसके कारण आये दिन विवाद होता रहता था।

रविवार को जब जितेन्द्र जायसवाल अपने दोस्तों आकाश पांडे, सोनू सरदार एवं हुमांशु के साथ अम्बिकापुर जाने के लिए निकले तो गाँव के ग्रामीणों ने उसे सूचना दी कि श्याम सुंदर कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, प्रसन्न जीत कुशवाहा एवं करीब 40 से 50 लोगों द्वारा उसकी जमीन पर लगाई गई मक्के की खेती पर फिर से जुताई कर रहे हैं।

सूचना पाकर जितेंद्र जायसवाल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद श्याम सुंदर कुशवाहा, आनंद कुशवाहा एवं प्रसन्न जीत कुशवाहा एवं अन्य दो दर्जन से ज्यादा लोग जितेंद्र के साथ विवाद करते हुए गुप्ती, स्टिक, लाठी-डंडे से अचानक वार कर दिए। घटना में जितेन्द्र जायसवाल के सिर सहित हाथ एवं पैरों में गंभीर चोटें आई एवं दाहिना पैर टूट गया। घायल पश्चात उसके दोस्तों ने किसी तरह उसे राजपुर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर पहुँचे, जहाँ प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

घटना के बाद प्रार्थी मणिदीप जायसवाल के रिपोर्ट पर बरियों चौकी में श्याम सुंदर कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, प्रसन्न जीत कुशवाहा एवं अन्य लोगों के खिलाफ़ धारा 294,506,223,147 एवं 148 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news