सुकमा

जंगल से 3 नक्सल आरोपी गिरफ्तार
05-Jul-2021 5:27 PM
जंगल से 3 नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 5 जुलाई।
रविवार को 206 कोबरा बटालियन के जवानों ने जंगल से 3 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नक्सली कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है। ये तीनों जंगल के ऐसे इलाके में पकड़े गए, जहां पर सुरक्षा बलों पर आसानी से घात लगाया जा सकता है और साथ ही इनके सभी(ऑपरेशन)मूवमेंट पर नजर रखी जा सकती है।

ज्ञात हो कि जिला को आतंक मुक्त और विकास को प्रगति देने हेतु यहां कई कोबरा बटालियन मुस्तैदी से तैनात हैं और दिन-रात इनके कमांडो इन नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखे हैं। इसी क्रम में 206 कोबरा बटालियन, जिसकी बागडोर कमांडेंट सुनीत ने संभाल रखी है। इनकी एक टुकड़ी सी/206 कोबरा ग्राम मिनप्पा में तैनात है, जिसे रंजीत मंडल,(डिप्टी कमांडेंट)कमांड कर रहे हैं।

4 जुलाई को बटालियन से मिली सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन क्षेत्र में एक एससीओ नामक अभियान चलाया गया। इसी दौरान इलाके का कुख्यात नक्सली पोडियम भीमा (34) जुहू-पारा (मिनप्पा) में पकड़ा गया, जो कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है तथा इसके खिलाफ कई आईपीसी एवं आमर्स एक्ट के धाराओं के अंतर्गत चिंतागुफा थाना में जुर्म दर्ज है। इसके साथ ही नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के सदस्य वेको हुंगा, (21)जुहू पारा व उन्डम मांगलू (42)रेंगा पारा पकड़े गए। 

इस अभियान में रंजित मंडल (डिप्टी कमांडेन्ट)के साथ दो अन्य अधिकारी प्रवीण रावत व काम्बले  विनायक की अहम भागीदारी रही। प्रवीण रावत (सहायक कमांडेंट) इस इलाके के पूर्व में भी नक्सल विरोधी अभियानों में अपना योगदान दे चुके हैं, और काम्बले  विनायक (सहायक कमांडेंट) ने हाल ही में अपनी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्ष 2020 में ज्वाइन किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news