गरियाबंद

नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण
05-Jul-2021 5:45 PM
नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 जुलाई।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद के तत्वावधान में नगर के वार्ड 8 के निवासियों को कीटनाशक दवायुक्त निशुल्क मच्छरदानी का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन व वार्ड पार्षद देवा मरकाम के द्वारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल्ल गफ्फार मेमन ने वार्ड निवासियों को मच्छरदानी उपयोग का महत्व बताते हुए कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए जलजनित जीवों से माध्यम से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए और सुरक्षा हेतु मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की।  

बारिश के मौसम में मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद देवा मरकाम ने भी वार्डवासियोंं से मच्छरदानी के उपयोग की अपील की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि वार्ड के सभी लोगों को मच्छरदानी प्रदान की जाए। इस अवसर युवा नेता सन्नी मेमन, कांग्रेस जिला संयुक्त महामंत्री नादिर क़ुरैशी, मितानिन धनमति नागेश, धीरसाय सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मच्छरदानी के उपयोग के तरीके , रख-रखाव और इसके साफ रखने के उपायों की जानकारी दी, मितानिन धनमति नागेश ने बताया गया कि यह कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी हैं, इसे धोने के समय ध्यान देवे। गर्म पानी से ना धोए, निचोड़े नहीं और सुखाने हेतु धूप में ना रखे। ठंडे पानी से धोकर छांव में ही सुखाया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news