बालोद

जीएसटी दरों में कटौती, केंद्र सरकार का भाजपाइयों ने जताया आभार ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
05-Jul-2021 5:49 PM
जीएसटी दरों में कटौती, केंद्र सरकार का भाजपाइयों ने जताया आभार    ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 5 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती करने के निर्णय का स्वागत करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दैनिक उपभोग की वस्तुओं एवं घरेलू उपकरणों पर केंद्र एवं राज्यों में लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने एवं कृषि उपकरणों, रासायनिक खादों पर लगने वाले जीएसटी की दरों में 12 प्रतिशत से लेकर 18  प्रतिशत तक की कमी करके आम उपभोक्ताओं एवं किसानों के पक्ष में  राहत भरा निर्णय लेकर महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। 

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा अनुरूप केंद्र सरकार? द्वारा 19041 करोड़ रुपए खर्च कर देश के 16 राज्यों के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा का विस्तार किया जा रहा है जिससे पहुंच विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचार क्रांति आएगी जिसका सर्वाधिक लाभ युवाओं एवं छात्रों को मिलेगा साथ ही दूरस्थ अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत लोग भी इंटरनेट सुविधा के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ सकेंगे ।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर, मानिक सोनवानी, आत्माराम बंजारे, पवन मेश्राम , राजेश सूर्यवंशी , दिलीप सारथी, प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे , वेद राम जांगड़े  ,प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले, प्रियदर्शनी दिव्य , बलिराम सांडे , संतोष मार्कंडेय , जीवर्धन चौहान , अवधेश सोनकर , प्रदेश कोषाध्यक्ष दीनानाथ खूंटे, सह कोषाध्यक्ष खेमराज भाखरे , प्रदेश कार्यालय मंत्री ओमेश जीभेकर , सह कार्यालय मंत्री शरद जाल ,  प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागड़े, सह मीडिया प्रभारी अनिल बाघ, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य कुरील, सह सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ जागृत ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को कम करने एवं देश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा का विस्तार कर आम उपभोक्ताओं, किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण , केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news