कांकेर

महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई व निराकरण प्राथमिकता- बालाजी राव
05-Jul-2021 8:55 PM
महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई व निराकरण प्राथमिकता- बालाजी राव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 5 जुलाई। नवपदस्थ पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि कांकेर रेंज में नक्सल ऑपरेशन को जिला पुलिस एवं पैरामिल्ट्री फोर्स (सीपीएमएफ ) के साथ और बेहतर समन्वयक ढंग से चलाने का प्रयास रहेगा। रेंज के तीनों जिलों में अपराध नियंत्रण एवं अपराध की विवेचना के पर्यवेक्षण में पुलिस उप महानिरीक्षक की जो भूमिका होती है, उस पर तत्परता से कार्य करेंगे तथा पीडि़त पक्ष को थाने में संवेदनशीलता से सुना जाय और समुचित वैधानिक कार्रवाई हो, यह भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई एवं निराकरण भी उनकी प्राथमिकता में रहेगी।

 पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर से पदोन्नत होने के उपरांत बालाजी राव प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के पद पर सोमवार को पदभार ग्रहण किये। बालाजी राव 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी है। जिला सूरजपुर, धमतरी, रेलवे (जीआरपी), कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर में सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण , यातायात एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जषपुर के पद पर पदस्थ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर से पदोन्नति पर प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के पद पर आज पदभार ग्रहण किये हैं। वर्ष 2009-10 में अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। इन्हें वर्ष 2007 में सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक से सम्मनित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news