सूरजपुर

लोगों को वैक्सीन लगवाने गीत के माध्यम से कर रहे जागरूक
06-Jul-2021 5:47 PM
लोगों को वैक्सीन लगवाने गीत के  माध्यम से कर रहे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 6 जुलाई।
क्षेत्र के युवा समाजसेवी रमेश गुप्ता गीत के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रति जागरूक कर रहे हैं। रमेश गुप्ता अपने गीत सुन दीदी, सुन भैया, सुन संगवारी, मोर चलना कोरोना वेक्सीन लगवा ले हो जा ही कोरोना दूर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि गांव के अधिकांश जगह वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण अंचलों में लोग डर रहे हैं उन्हें मैं इस गीत के माध्यम से जागरूक कर रहा हूं। शासन-प्रशासन की जमीनी स्तर पर टीकाकरण को लेकर मुस्तैद है हम सभी जनमानस को शासन का सहयोग करना चाहिये। 

रमेश का यह गीत संगवारी म्यूजिक भटगांव के यूट्यूब चैनल में रिलीज हुआ है। इस गाने को सुनकर केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह रमेश गुप्ता को बधाई दी है साथ ही अन्य योजनाओं को गीत के माध्यम से जनजागृति लाने को कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news