बालोद

पेट्रोल टंकी का घेराव कर कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, लगाए केंद्र के खिलाफ नारे
06-Jul-2021 6:10 PM
पेट्रोल टंकी का घेराव कर कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, लगाए केंद्र के खिलाफ नारे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 जुलाई।
पूरे देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पांच जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बालोद शहर के दल्ली चौक स्थित पेट्रोल पंप में जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और पेट्रोल पंप का घेराव भी किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में थाली लिए थाली बजाते नजर आए और तालियां भी बजा रहे थे। जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा कि यहां पर जब से भाजपा की सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई हो गई है कुछ दिनों में ऐसा लगता है मानो कि हमारी पहुंच से सामान्य उपयोग की चीजें दूर हो जाएगी

जमकर बजाई ताली थाली
बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शहर भर में ताली और ताली बजाते भ्रमण करते नजर आए। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने बताया कि यहां पर केंद्र की सरकार अच्छे दिनों का वादा लेकर आई थी, परंतु हम सब वर्तमान में सबसे बुरे दिन देख रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें सौ के आसपास पहुंच चुकी है और खाने के तेल की कीमतें भी बढऩे लगी है।

राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे अपनी बात
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतीराम कोसमा ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम आम जनता की बातों को राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि हर वर्ग महंगाई को लेकर काफी परेशान हैं। केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। खाद्य तेल की कीमती घरेलू उपयोगी सामान की टीम से डीजल पेट्रोल की कीमतें सभी आसमान पर हैं। वर्तमान में कृषि कार्य चल रहा है और डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि कार्य पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news