गरियाबंद

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कार्यशाला आयोजित, बचाव व उपचार के बताए तरीके
06-Jul-2021 6:42 PM
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए  कार्यशाला आयोजित, बचाव व उपचार के बताए तरीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जुलाई।
कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने के आशंका की तैयारी के संबंध में रायपुर स्थित निजी अस्पताल बाल गोपाल चिल्ड्रल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर, डॉ. अरूण राठौड़, डॉ. एस.नायडू  एवं डॉ. आनंद भट्टर  के द्वारा रविवार को ऑक्सन हॉल (वन विभाग) गरियाबंद में कार्यशाला आयोजित किया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर. नवरत्न ने बताया कि उक्त कार्यशाला में जिला चिकित्सालय गरियाबंद से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के साथ-साथ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ, डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद के प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ वहां पदस्थ समस्त चिकित्सकीय स्टॉफ तथा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ 1 चिकित्सा अधिकारी, 1 स्टॉफ नर्स, 5 सुपरवाइजर एवं 5 एनएचएम, समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक, जिला एवं विकासखण्ड के मितानिन समन्वयक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से समस्त विकासखण्ड से 5-5 सुपरवाइजर कार्यशाला में शामिल हुए।

कार्यशाला में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर द्वारा कोरोना के संबंध में बचाव और सतर्कता हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार के अनिवार्य पालन पर जोर दिया गया। 

डॉ. भट्टर ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के बचाव के लिए अभी से कोविड अनुकल व्यवहार का पालन करना होगा। नहीं तो तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ जायेगी। डॉ. आनंद भट्टर नवजात शिशुओं में कोविड के बचाव व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. राठौड़ और डॉ. एस.नायडू द्वारा गहन चिकित्सा मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। 

चिकित्सकों द्वारा वेंटिलेटर और गहन चिकित्सा इकाई की उपकरणों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर  जे.आर चौरसिया, सहायक आयुक्त एल.आर. कुर्रे,एन.आईसी के नेहरू निराला, सिविल सर्जन डॉ. टंडन, डी.पी.एम डॉ.रीना लक्ष्मी एवं जिले के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news