बालोद

नगर में घूम रहे अजनबी, जो देर रात लोगों के घर जाकर मांगते हैं भोजन पानी
06-Jul-2021 6:58 PM
नगर में घूम रहे अजनबी, जो देर रात  लोगों के घर जाकर मांगते हैं भोजन पानी

नगरवासियों में दहशत, बालोद थाने में शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 6 जुलाई। 
अज्ञात लोगों द्वारा देर रात लोगों के घरों में जाकर भूख प्यास के बहाने दरवाजा खटखटाकर खाना मांगते हैं। लोगों का कहना है कि यह काम गिरोह के द्वारा किया जा रहा है। जिससे नगर में दहशत का माहौल है।

यह किस्सा बालोद नगर में तब देखने को मिला, जब देर रात नगर के कुंदरूपारा में दो लोगों के घर एक महिला अलग-अलग समय में पहुंचती है। घर का दरवाजा खटखटाकर भूख व प्यास लगने की बात कहती है। लेकिन उसके पीछे तीन पूरूष भी रहते हैं, जिसे पर्दे के पीछे रखा जाता है।

 कुंदरूपारा निवासी सैयद अब्दुल नईम ने बताया कि रात लगभग 1.30 बजे एक महिला उसके घर का दरवाजा खटखटाई। कुछ देर बाद दरवाजे के अंदर से जब नईम ने महिला का परिचय पूछा तो उन्होंने प्यास व भूख लगने की बात बताई। इतनी रात को किसी महिला की आवाज सूनकर नईम चैक गया और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी।

खिडक़ी से देखा, तो दिखे तीन 
नईम ने बताया कि जब उन्हें उस महिला पर शक हुआ तो बिना दरवाजा खोले खिडक़ी से बाहर देखा तब एक महिला के साथ ही तीन पुरूष भी दिखे। जिसके बाद धमकाकर उन्हें वापस भगा दिया। नईम सहित उनके परिवार को शक था कि यह कोई गिरोह होगा जो भूख प्यास के बहाने लूट की वारदात को अंजाम देते होंगे।

दो घरों में पहुंचे थे गिरोह
मिली जानकारी के अनुसार उसी रात कुंदरूपारा निवासी श्रद्धा बहादुर के घर भी यही महिला प्यास लगने का बहाना बनाते हुए गई थी। लेकिन जब श्रद्धा बहादुर ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला और घर के भीतर से कोई जवाब नहीं आया तो वह नईम के घर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

थाने पहुंचकर दर्जनों लोगों ने की शिकायत
पूरे घटना के बाद डरे सहमें कुंदरूपारा के दर्जनों लोगों ने बालोद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। नगरवासियों ने नगर में रात को पट्रोलिंग बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी से आग्रह किया। 
बालोद थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में 20 लोग थाने में पहुंचकर मुसाफिरी दर्ज करवाये थे तो वहीं इस साल 6 माह बीत जाने पर केवल 2 लोगों ने ही मुसाफिरी दर्ज करवाया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news