कवर्धा

बरसते पानी में वन मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा
06-Jul-2021 7:12 PM
बरसते पानी में वन मंत्री  ने किया क्षेत्र का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 जुलाई।
क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर कल बरसते पानी में क्षेत्र के  विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। 
कल बोड़ला ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वप्रथम मंत्री मोहम्मद अकबर खिलाही में बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पुशुराम मरावी के घर छट्टी कार्यक्रम में पहुंचे, वहां उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष सुमरन सिंह , प्रभाती मरकाम संजय लिखाते, अनिरुद्ध सरपंच चिल्फी, निक्की सरपंच बेंदा बृजलाल जनपद सदस्य स्थानीय कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी लिया तत्पश्चात भोरमदेव छपरी में स्थित चोरा स्टॉपडेम नहर का अवलोकन स्थानीय कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ किया। 

उन्होंने अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए ततपश्चात राजा नवागांव के सकरी नदी पर स्थित सक्करबाग चिखली एनीकट की सिल्ट सफाई के कार्य का भी अवलोकन किया, फिर बोड़ला रेस्ट हाउस में  जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी प्रदेश सचिव कन्हैया अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा एल्डरमैन मीडिया प्रभारी दीपक मागरे  सचिव धनराज वर्मा ,छवि वर्मा आदि से चाय पर चर्चा करते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी ली ।तत्पश्चात ग्राम पंचायत सारंगपुर कला में डॉ. हरेंद्र चंद्रवंशी पिता राम चंद्रवंशी के निवास पर परिजनों से भेंट कर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा सूखा ताल होते हुए रवेली के मक्के ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात ग्राम पंचायत खैर बना कला के सांस्कृतिक भवन पुस्तकालय कंप्यूटर कक्ष के लोकार्पण के पश्चात बालकृष्ण अग्रवाल पारस साहू भगवंता साहू के निवास में परिजनों से मुलाकात किया। 

इस प्रकार लगातार मंत्री जी द्वारा सप्ताह में क्षेत्र का दौरा कर लोगों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा का अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं के समाधान की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news