सूरजपुर

लचर बिजली व्यवस्था, आंदोलन की चेतावनी
06-Jul-2021 7:19 PM
लचर बिजली व्यवस्था, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,   6 जुलाई।
समीपस्थ ग्राम कुरुवां व केशवनगर में विद्युत की लचर व्यवस्था एवं लाइनमैन की लापरवाही से विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर सोमवार को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम सतपता स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता के समक्ष नाराजगी का इजहार किया। 
ग्रामीणों ने उन्हें लचर विद्युत व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात होने से पूर्व हल्की हवा चलने पर भी विद्युत कटौती कर दी जाती है। कार्यालय जाने पर शिकायत रजिस्टर में शिकायत दर्ज भी नहीं की जाती है। 
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत आपूर्ति ठप होने पर लाइन मेन से मोबाइल पर संपर्क करने पर उसके द्वारा राशि की मांग की जाती है और स्पष्ट कहा जाता है कि खर्चा नहीं देने पर काम नहीं होगा। 

जनप्रतिनिधियों ने सहायक अभियंता से शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही कुरुवां केशवनगर को सलका फीडर से हटाकर बिश्रामपुर फीडर में संलग्न करने की मांग की। 
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता अनुरंजन कुजुर ने विद्युत व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करने के साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 

शिकायत करने वालों में जनपद सदस्य दुर्गा गुप्ता समेत कमलावती सरपंच कुरुवां, समीर सिंह सरपंच केशवनगर, जाकेश राजवाड़े, बृजेश पांडे, श्याम नारायण शर्मा, अजय रवि, केदार गुप्ता, अभय गुप्ता, शोभू दुबे, अभय प्रताप, शैलेंद्र प्रताप गुप्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news