सुकमा

समाज में हिंसा व भय पैदा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं
06-Jul-2021 8:29 PM
समाज में हिंसा व भय पैदा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा,  6 जुलाई। सुकमा जिला में एएसपी की सेवा दे चुके सुनील शर्मा को एसपी बना कर पुन: सुकमा भेजा गया है। वर्ष 2017 बैच के सुनील शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व एसपी के एल ध्रुव व जिला पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कहा कि समाज में हिंसा व भय पैदा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं। विकास के आड़े जो भी आएगा, उसे उसी रूप में जवाब दिया जाएगा। नवपदस्थ एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि विकास से विश्वास पैदा करना। विकास से ही क्षेत्र में बदलाव आएगा। उनकी मंशानुरूप कार्य किया जाएगा। जिला व पुलिस प्रशासन कदम से कदम मिलाकर जारी विकास को तेज गति के साथ आगे बढ़ाएंगे।

अब तक सुकमा जिला का कमान संभाले एसपी के एल ध्रुव ने कहा कि आठ माह का कार्यकाल में आप सभी का भरपूर स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद मिला। इसके लिए मैं सदैव आप सभी का अभारी रहूंगा। भविष्य में ऐसा ही सहयोग की आशा लिए सुकमा पुलिस अधीक्षक के पद से आज कार्यमुक्त होकर सेनानी 2 री वाहनी सकरी बिलासपुर के लिए रवाना हो रहा हूँ। आठ माह से अधिक समय तक सुकमा मे पुलिस अधीक्षक के पद पर काम करने का अवसर मिला।

आगे कहा कि इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ सुकमा योगज्ञान सर, डीआईजी सीआरपीएफ कोण्टा आर के ठाकुर सर का कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन, सहयोग रहा। सीआरपीएफ,कोबरा बटालियन के सभी कमांडेंट एवं अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। सुकमा जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी एएसपी ओम चंदेल, एएसपी सचिन चौबे,पूर्व एएसपी सुनील शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, प्रतीक चतुर्वेदी, अनिल विश्वकर्मा, अखिलेश कौशिक, कृष्णा पटेल, पंकज पटेल, श्याम मधुकर, अनुराग झा, आशा सेन सभी का सहयोग बहुत अच्छा रहा। डीएफ एसटीएफ डीआरजी और सीआरपीएफ के सभी अधिकारी व जवानों का भरपूर सहयोग मिला। पत्रकार साथियों का स्नेह, सहयोग मुझे हमेशा याद रहेगा। आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news