गरियाबंद

पीडि़त पक्ष के थाने आने पर एफआईआर करने में कोताही न बरते अन्यथा होगी कार्रवाई
06-Jul-2021 9:08 PM
पीडि़त पक्ष के थाने आने पर एफआईआर करने में कोताही न बरते अन्यथा होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 जुलाई।
जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सोमवार को  कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जिले के राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा  कि जनता के प्रति विश्वास साथ कार्य करना , पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी व निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने विश्वसनीय पुलिसिंग के तहत साफ-सुथरी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीडि़त पक्ष के थाने आने पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही ना बरते अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, महिलाओं के खिलाफ  होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी फौरन एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में पंजीबद्ध मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करें। 
थाना प्रभारी अपने कार्यस्थल में अधिक से अधिम समय मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें, माननीय न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए। थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संतुष्ट करें, फरियादी निराश होकर न जाए। आपके ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। उन्होंने रात्रि गश्त के बारे में जानकारी लेकर उसे और प्रभावी बनाने की जानकारी दी। इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय धु्रव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news