बीजापुर

बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत
07-Jul-2021 5:19 PM
 बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 जुलाई। यहां करीब 25 किलो मीटर दूर गंगालूर के गागड़ापारा में बीते दिनों बिजली तार की चपेट में आने से गांव के एक युवक की मौत हो गई।

बताया गया है कि गंगालूर के गागड़ापारा के पास मुख्य मार्ग पर मेन लाइन का तार पोल से टूटकर मुख्य मार्ग पर गिर गया था। रविवार को इसकी चपेट में एक स्थानीय युवक सोनाधर साहनी आ गया और उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि 20 साल का सोनाधर गांव का एक होनहार युवक था। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग में कई बार फोन लगाया गया। लेकिन बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी ने फोन तक नहीं उठाया। विभागीय लापरवाही को लेकर गंगालूर के ग्रामीणों में काफी रोष है। हादसे के बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर में प्राथमिक इलाज हेतु लाया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीजापुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

इस मामले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता पी आर साहू का कहना है। कि ग्रामीण जो आरोप लगा रहे है, वह बेबुनियाद है। बिजली का तार जरूर टूटा हुआ था, पर  उसमें करंट नहीं था। युवक की मौत करंट लगने से हुई है या बाइक तार में फंसने की वजह से, यह युवक के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

 उन्होंने बताया कि जो तार टूटा हुआ था। उसकी जानकारी उन्हें ग्रामीणों के द्वारा मिली थी और टूटे हुए बिजली के तार को उनके विभाग द्वारा हटा लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news