कवर्धा

पेट्रोल पंप मशीन को छेड़छाड़ कर चोरी की कोशिश, 3 बंदी
07-Jul-2021 6:14 PM
पेट्रोल पंप मशीन को छेड़छाड़ कर चोरी की कोशिश, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 जुलाई।
नवकार पेट्रोल पंप में पेट्रोल पंप मशीन को छेड़छाड़ कर चोरी करने की कोशिश करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर महज चार घंटे में गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं अन्य साक्ष्य पंडरिया पुलिस टीम ने जब्त किया। 

पुलिस के अनुसार तीन जुलाई को प्रार्थी धर्मेन्द्र पिता मंझुवा लहरे रेहुटाखुर्द थाना पंडरिया नवाकार पेट्रोल पंप के कर्मचारी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 जुलाई के रात्रि 1 बजे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एन.बी. 6614 में तीन व्यक्ति पेट्रोल पंप में आये और मशीन को छेड़छाड़ कर नोजल को तोडक़र पेट्रोल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, पेट्रोल नहीं निकलने पर तोडफ़ोड़ कर पेट्रोल पंप से भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में धारा 379,511,34 कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध दर्ज होने पश्चात थाना प्रभारी पंडरिया के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अफसरों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव थाना के नेतृत्व में आरोपीयों का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा आरोपी तुलसी चंद्रवंशी,  गजेन्द्र श्रीवास, तुकेश्वर चंद्रवंशी सभी निवासी ग्राम हथमुड़ी थाना कुण्डा जिला कबीरधाम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लेकर बारिकी से पुछताछ करने पर उक्त आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड में पेश किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news