जशपुर

सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसे की आशंका
07-Jul-2021 9:09 PM
सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे,  हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 7 जुलाई।  शहर से लगी हुई जशपुर रोड से महादेव टिकरा जाने पहुच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ जर्जर हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 

 पत्थलगांव शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी में होने के बावजूद पीएमजेएसवाई विभाग के अफसर सडक़ सुधारने कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि इन्हीं सडक़ों से होकर लोगों को शहर और गाँव के लिए जाना होता है काफी व्यस्तम मार्ग माना जाता है। जिसमे काफी लोगों का आना-जाना होता है।

अभी हाल ही में कलेक्टर महादेव कांवरे से महादेवटिकरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की खराब और जर्जर हालत की जानकारी देते हुए उन्हें इस सडक़ को चलने लायक बनाने की बात बताई गई थी, जिसमें उन्होंने जल्द ही इस सडक़ को चलने लायक बनाने का आश्वासन देते हुए पीएमजेएसवाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर असंतोष जाहिर किया था पर लगभग माह बीत जाने पश्चात भी पत्थलगांव से महादेव टिकरा जाने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की हालत में कोई सुधार अब तक नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को इन खराब सडक़ों में चलने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास ने महादेव टिकरा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ के जर्जर और बड़े बड़े गड्ढे की बात पर नाराजगी ब्यक्त की।  उन्होंने कहा कि सडक़ को चलने लायक बनाये रखना प्रधानमंत्री ग्राम सडक़  विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इस तरह आम लोगों को बड़े-बड़े गड्ढों में चलने छोड़ देना गलत है। विभाग के अधिकारियों से बात कर कलेक्टर को सडक़ के खराब  और जर्जर होने की बात से अवगत कराएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news