सुकमा

बिना मास्क घूमने वालों पर जुर्माना
08-Jul-2021 6:04 PM
बिना मास्क घूमने वालों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 8 जुलाई।
सुकमा जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में फिर से आई तेज़ी को देखते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

जिसके परिणामस्वरुप पूरा प्रशासनिक अमला सहित पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया है। निर्देश के अनुसार जिले के नाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चौक चौराहों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी वहाँ से गुजरने वाले व्यक्तियों की जाँच कर रहे हैं। बिना मास्क के घूमने वालों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है।

इसी अनुक्रम में छिन्दगढ़ तहसील में बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर कोविड निर्देशों का पालन नहीं करने के फलस्वरुप चालानी कार्रवाई की गई। मौके पर छिन्दगढ़ तहसीलदार स्वयं उपस्थित रहे और कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमने वाले 35 व्यक्तियों से 7 हजार 300 रुपए का चालान वसूला गया। ज्ञात हो कि सुकमा जिले में अभी दोपहर दो बजे तक ही लोगों को आवाजाही की अनुमति है, दोपहर दो बजे के बाद अनावश्यक घूमने वालों पर भी प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news