दन्तेवाड़ा

मलेरिया मुक्ति प्रचार रथ को हरी झंडी
08-Jul-2021 6:08 PM
मलेरिया मुक्ति प्रचार रथ को हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 जुलाई। शासन की महत्वाकांक्षी योजना मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान के चतुर्थ चरण हेतु प्रचार रथ एवं कला जत्था दल को कलेक्टर दीपक सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

जिले में मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान 15 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल के द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की जाएगी एवं पॉजिटिव आए मरीजों का उपचार किया जाएगा । उक्त दल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय भाषाओं में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।गर्भवती माताओं में मलेरिया पॉजिटिव आना हाई रिस्क श्रेणी में आता है अत: पूरी गंभीरता से गर्भवती माताओं एवं बच्चों का मौलिक उपचार किया जाएगा। गांव में लोग नियमित रूप से मच्छरदानी लगाकर सोये इस हेतु जन सहयोग से प्रतिदिन रात को 6 से 7 बजे के बीच सीटी बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंचभाई ने बताया कि जिले में 2 लाख 40 हजार जनसंख्या के विरुद्ध 1 लाख 21 हजार 456 लोगों की जांच हुई है जिसमें से 630 मलेरिया धनात्मक निकले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

डॉ.जी सी शर्मा के द्वारा मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा अभियान से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि मलेरिया के कारण गर्भवती माता एवं बच्चों में एनिमिया की कमी को दूर किया जा सकेगा। बच्चों के कुपोषण में कमी आयेगी। जन्म के समय शिशु के वजन में वृद्धि होगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा, साथ ही मनुष्य के रोग मुक्त रहने पर उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्विनी देवांगन ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंचभाई, डॉ सीमा,अंकित सिंह,और भूपेंद्र साहू मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news